बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक में लिये गये कई अहम फैसले

बाढ़ के समय लोगों को होने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक की गयी चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 5:26 PM

अमदाबाद प्रौद्योगिकी भवन सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून की अध्यक्षता में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीओ स्नेहा कुमारी, बीडीओ दुर्गेश कुमार, आरओ अनुपम कुमार, बीईओ राजकुमार झा, प्रखंड के विभिन्न पंचायत से जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बाढ़ अनुश्रवण समिति के बैठक के दौरान बाढ़ के समय लोगों को होने वाली समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. साथ ही बाढ़ के समय पीड़ित परिवारों को मिलने वाली सरकारी स्तर जीआर राशि पर भी चर्चा की गयी. बैठक में सुखे स्थल व शौचालय, सामुदायिक रसोई, नाव परिचालन, बिजली समस्या व स्वास्थ्य समस्या पर चर्चा हुई. इस दौरान पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया तारिक अनवर, उत्तरी करीमुल्लापुर पंचायत के मुखिया युधिष्ठिर मंडल, भवानीपुर खट्टी पंचायत के मुखिया तपन मंडल, लखनपुर पंचायत के मुखिया श्वेता राय, किशनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुनेंद्र यादव, जंगला टाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अब्दुल बारी, पार दियारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इजाबुल हक, बैरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शेख गुलजार, चौकिया पहाड़पुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोकुल कुमार मंडल आदि ने बाढ़ के समय पंचायत व वार्ड में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया. मौके पर अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी बाढ़ को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई है. बैठक में सुखे स्थलों व नाव परिचालन एवं सामुदायिक रसोई की संचालन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि आगामी बाढ़ को लेकर 14 सुखे स्थल एवं सामुदायिक रसोई संचालन के लिए 56 स्थान चिन्हित की गयी है. उन्होंने बताया कि बाढ़ के समय आवागमन के लिए 24 सरकारी नाव है एवं 34 गैर सरकारी नाव की निबंधन हुई है. गैर सरकारी नाव की निबंधन प्रक्रिया जारी है. बैठक में प्रखंड प्रमुख अंजुरा खातून, उप प्रमुख नयन मंडल, मुख्य पार्षद बबलू मंडल, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम, प्रधान सहायक राधेश्याम पोद्दार, पंसस बेलाल, समाजसेवी अरुण चौधरी, संजीव शाह, राजस्व कर्मचारी मनोज ठाकुर, इरफान खान, सोनू कुमार, पवन कुमार, विश्व जयकुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version