कटिहार. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से शुरू की जायेगी. काउंसिलिंग को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की ओर से इस आशय से संबंधित एक आदेश जारी किया गया है. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के नियम-4 के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में सम्पन्न हो चुकी है. परीक्षाफल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना वेबसाईट पर प्रदर्शित है. परीक्षा परिणाम के अतिरिक्त सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को आवंटित जिले भी वेबसाईट पर प्रदर्शित किये गये है. सभी अनुशंसित शिक्षक व पुस्तकालयाध्यक्ष का वैरिफिकेशन उन्हें नियुक्ति के लिए किया जाना है. जिन्हें कटिहार जिला आवंटित किया गया है. ऐसे शिक्षकों का काउंसिलिंग जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भवन में किया जाना है. वेरिफिकेशन के लिए तिथि एवं टाईम स्लॉट का निर्धारण शिक्षा विभाग के स्तर से किया जाना है. इसकी सूचना संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी को एसएमएस एवं ई-शिक्षा कोष के मोबाइल एप्प पर साझा की जायेगी. वेरिफिकेशन पूर्वाह्न 09.00 बजे से प्रारंभ की जायेगी. यह निर्धारित पांच स्लॉट में सम्पन्न की जायेगी. पहला स्लॉट पूर्वाह्न 09.00 बजे से 10.30 बजे तक होगी. जबकि दूसरा स्लॉट 10.30 बजे पूर्वाह्न से 1200 बजे दिन, तीसरा स्लॉट दिन के 12.00 बजे से अपराह्न 01.30 बजे, चौथा स्लॉट अपराह्न 01.30 बजे से 03 00 बजे तक तथा पांचवां स्लॉट अपराह्न 03 00 बजे से 05.00 बजे तक होगी. डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार शिक्षकों के वेरिफिकेशन के लिए शिक्षकों के कोटि के अनुसार शिक्षा विभाग के स्तर से तिथि का निर्धारण किया गया है. उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष की काउंसिलिंग एक अगस्त से होगी. जबकि माध्यमिक शिक्षक की दो अगस्त, स्नातक कोटि के सभी विषय के शिक्षक की तीन अगस्त, मूल कोटि के उर्दू, बंगला व शारीरिक शिक्षक की पांच अगस्त तथा मूल कोटि के सामान्य शिक्षक की छह अगस्त से काउंसिलिंग होगी.
वेरिफिकेशन के लिए कोई आपाधापी नहीं करें
आदेश में कहा गया है कि सभी शिक्षक अभ्यर्थी के वेरिफिकेशन के निमित्त शिक्षा विभाग के स्तर कई निर्देश भी दिये गये है. वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार सक्षमता परीक्षा उर्त्तीण शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची शिक्षा विभागी के वेबसाईट पर अपलोड की जायेगी. अभ्यर्थियों द्वारा वेरिफिकेशन के लिए कोई हड़बड़ी एवं आपा-धापी नहीं की जाय. वेरिफिकेशन की तिथि का अनुशंसित अभ्यर्थियों की वरीयता से कोई संबंध नहीं है. उनकी वरीयता विद्यालय में योगदान की तिथि के आधार पर निर्धारित की जायेगी. संबंधित अभ्यर्थी वेरिफिकेशन स्थल पर निर्धारित समयानुसार पहुंच कर वेरिफिकेशन करायेंगे. वेरिफिकेशन के समय वही शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित होंगे. जिनका स्लॉट निर्धारित है. टाईम स्लॉट के अनुसार काउन्टर पर अभ्यर्थी का नाम खुलेगा. वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड एवं उनके साथ रजिस्टर्ड मोबाईल के साथ आयेंगे. जिस पर एसएमएस एवं ई- शिक्षा कोष मोबाईल एप्प के माध्यम से टाईम स्लॉट की सूचना दी जायेगी. वेरिफिकेशन स्थल पर प्रवेश का आधार यही होगा.तिथि व टाइम स्लॉट में नहीं होगा परिवर्तन
डीएम की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि वेरिफिकेशन में भाग लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थी अधिकतम तीन दिनों के लिए ऑफिसियल ड्यूटी पर माने जायेंगे. प्रत्येक विद्यालय से कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी ही वेरिफिकेशन में आयेंगे. तीन दिन पश्चात दूसरे शिक्षक अभ्यर्थी वेरिफिकेशन के लिए आयेंगे. ताकि विद्यालय की गतिविधि प्रभावित न हो. वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित तिथि एवं टाईम स्लॉट में स्थानीय स्तर पर कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा. यह शिक्षा विभाग के मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किया जा रहा है. वेरिफिकेशन के लिए निर्धारित टाईम स्लॉट में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थी के लिए वेरिफिकेशन समाप्ति की निर्धारित तिथि के पश्चात अलग से तिथि एवं टाईम स्लॉट निर्धारित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है