कुरसेला. प्रखंड स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजन को लेकर पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव के कार्यालय आदर्श ग्राम यादव टोली में राजनीतिक, सामाजिक दलों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न दलों के राजनीतिक, सामाजिक लोगों ने भाग लिया. बैठक में प्रखंड के 8 अगस्त को आयोजित किये जाने वाले स्थापना दिवस के तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. समारोह को सफल बनाने के लिये निर्णय लिया गया. आमजनों, प्रतिनिधियों के अधिक से अधिक भागीदारी के लिए प्रचार प्रसार करने की बात कही गयी. पूर्व जिप सदस्य गोपाल यादव ने कहा कि प्रखंड बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति ने जोरदार आंदोलन किया था. फलस्वरुप कुरसेला के जनता का मांग को देखते हुए तत्कालिन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1994 में कुरसेला को प्रखंड बनाने का घोषणा किया था. उन्होंने कहा कि कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के तमाम जनता जनार्दन प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं से हम आग्रह करते है कि हर भावना से उठ कर स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में भागीदारी देने का कार्य करें. ताकि कुरसेला प्रखंड का स्थापना दिवस एक मिशाल बना कर प्रस्तुत हो सकें. मौके पर जदयु के वरिष्ट नेता सुर्यदेव मंडल, खगेंद्र चौधरी, दिनेश कुमार दिनेश, विनोद पासवान, हलीम जांबाज, अधिवक्ता शंशाक शेखर झा, अनिल यादव, रौशन कुमार, नीतीश कुमार, लक्ष्मी कांत प्यारे लाल, जगदेव ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है