मतगणना को लेकर अंतिम चरण में है प्रशासनिक तैयारी
बाजार समिति में चार जून को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी मतगणना
कटिहार. लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम व सातवें चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार समाप्त हो चुका है. आगामी एक जून को अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. इसके बाद चार जून को मतगणना होगी. कटिहार संसदीय क्षेत्र का मतदान दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को ही हो चुका है. ऐसे में अब सबकी नजरेें चार जून को होने वाले मतगणना पर टिकी है. साथ ही मतगणना की तिथि नजदीक आने पर अब फिर से जीत-हार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है. अपने-अपने गणित के अनुसार लोग जीत-हार का आकलन करने में जुटे है. इस बीच जिला प्रशासन ने भी स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ मतगणना को संपन्न कराने के लिए अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की ओर से जारी मतगणना आदेश के आलोक में विभिन्न स्तरों पर तैयारी की जा रही है. डीएम की ओर से जारी मतगणना आदेश में कहा गया है कि उप निर्वाचन पदाधिकारी अपने कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया में उपस्थित रहेंगे तथा सभी मतगणना हॉल में संबंधित सामग्री सहायक निर्वाची पदाधिकारी को उपलब्ध करा देंगे. सभी तरह के प्रतिवेदन सभी संबंधितों को भेजने के लिए पूर्व से तैयार रहेंगे. ताकि रिजल्ट घोषणा होते ही प्रतिवेदन सभी संबंधितों को तुरंत उपलब्ध कराया जा सके. उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी को मतगणना से संबंधित विषयों पर आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. ताकि नियमानुकूल गणना प्रक्रिया पूरी की जा सके. निर्वाचन प्रशाखा के प्रभारी प्रधान लिपिक एवं लिपिक निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल से प्राप्त गणना से संबंधि कागजात भेजे जाने वाले प्रतिवेदन को संधारित कर अपने पास रखेंगे.
गणन अभिकर्त्ता को बैठने की व्यवस्था
मतगणना आदेश में यह भी कहा गया है कि विधान सभावार मतगणना कार्य में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ आवश्यकतानुसार पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. यदि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व कर्मी के अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा पदाधिकारी व कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाती है अथवा मतगणना में अपने सहयोग के लिए सम्बद्ध रखते है तो अतिरिक्त सम्बद्ध पदाधिकारी, कर्मी, चालक, अंगरक्षक आदि की संख्यात्मक सूची दिनांक दो जून तक अचूक रूप से नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कल्याण को उपलब्ध करायेंगे. ताकि नोडल पदाधिकारी के द्वारा अतिरिक्त अल्पाहार, भोजन आदि का पैकेट तैयार कराते हुए वितरण की व्यवस्था की जा सके. डीएम की ओर से जारी मतगणना आदेश के अनुसार मतगणना हॉल में अभ्यर्थीवार नियुक्त गणना अभिकर्त्ता को बैठने के लिए आवश्यक संख्या में बैंच की आवश्यकता होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि स्थापित किये गये सभी छः मतगणना हॉल में गणन अभिकर्त्ता को बैठने के लिए प्रत्येक मतगणना हॉल में 30-30 बैंच की दर से कुल 200 बैंच दिनांक 03-06-2024 के पूर्वाह्न तक कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया, कटिहार स्थित मतगणना हॉल में लगवाना सुनिश्चित करेंगे एवं मतगणना समाप्ति के पश्चात वापस ले जाने की व्यवस्था करेंगे.
मतगणना स्थल की साफ-सफाई का निर्देश
आदेश में यह भी कहा गया है कि कृषि उत्पादन बाजार समिति तिनगछिया में स्थापित किये गये विधानसभावार मतगणना हॉल, प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी कक्ष, जिला नियंत्रण, कम्प्यूटर कक्ष एवं बाहरी परिसर की साफ-सफाई एवं बाहरी संपूर्ण परिसर में धूलकण आदि उड़ने से रोकने के लिए क्रमशः दस सफाई कर्मी एवं एक पानी का छिड़काव के लिए टैंकर की व्यवस्था नगर आयुक्त, नगर निगम कटिहार द्वारा की जायेगी. नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 03-06-2024 से ही दो पर्यवेक्षक व जमादार के साथ 20 सफाई कर्मी एवं चार पानी टैंकर पानी छिड़काव के लिए मतगणना केंद्र पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है