सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर रामपुर में तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू
सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर रामपुर में तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू
– सरकारी पोखर सौंदर्यीकरण के दौरान हरे वृक्ष की हो रही कटाई फोटो 25,26 कैप्शन- तैयारी का जायजा लेते पदाधिकारी, हरे वृक्ष की कटाई की गयी प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पंचायत के पोखरों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है. शुक्रवार को कटिहार के उप विकास आयुक्त अमित कुमार, एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी, बीपीआरओ प्रियंका कुमारी, अंचल अधिकारी अंजू कुमारी, बीडीओ राजकुमार पंडित, कार्यक्रम पदाधिकारी रमनीकांत सूरज और अन्य पदाधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान रामपुर पंचायत भवन के समीप बने सरकारी पोखर का सौंदर्यीकरण के दौरान हरे वृक्षों की कटाई भी कर दिया गया है. हरे वृक्ष की अवैध कटाई पर नजर पड़ते ही एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी ने कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने पेड़ों की कटाई को जल-जीवन-हरियाली मिशन के खिलाफ बताया और विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश दिया. गौरतलब है कि जहां एक ओर बिहार सरकार जल-जीवन-हरियाली योजना को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. दूसरी ओर रामपुर पंचायत में सरकारी कार्यक्रम की तैयारियों के नाम पर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है