निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी पूरी : डीएम
राज्य व जिला की सीमा सील
लोकसभा चुनाव को लेकर कटिहार संसदीय क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कटिहार संसदीय क्षेत्र में कुल 1854 मतदान केंद्र पर कुल 1833009 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 954524 पुरुष मतदाता है. जबकि 878455 महिला मतदाताओं की संख्या है. अन्य मतदाताओं की संख्या 30 है. जबकि पूर्णिया संसदीय क्षेत्र व कटिहार जिले का कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में के 300 मतदान केंद्रों पर कुल 303163 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे यानी जिले के सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 2154 मतदान केंद्र पर शुक्रवार को 2136172 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी मतदान केंद्र पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने मतदान से 48 घंटा पूर्व बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए जिला एवं राज्यों की सीमा को सील कर दिया गया है. जबकि नदियों में वोट के जरिए पेट्रोलिंग की जायेगी. अति संवेदनशील मतदान केंद्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गयी है. डीएम ने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक महिला बूथ बनाया गया है. जबकि सात दिव्यांग व दो यूथ बूथ बनाया गया है. महिला बूथ में सभी कर्मी महिलाएं होगी. जबकि दिव्यांग बूथ में सभी मतदान कर्मी दिव्यांग होंगे. डीएम ने बताया कि कटिहार संसदीय क्षेत्र के सभी तथा कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केंद्र पर विशेष व्यवस्था की गयी है. व्हील चेयर के साथ ट्राई साइकिल की व्यवस्था मतदान केंद्र पर रहेगी. जबकि दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए वोलेंटियर्स की भी तैनाती मतदान केंद्र पर किया गया है. डीएम ने यह भी कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विकास भवन में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष व हेल्प हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. जबकि ईवीएम नियंत्रण कक्ष के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी की गयी है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मतदान शांतिपूर्ण व भयमुक्त कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. अब मतदाताओं की बारी है कि वह शुक्रवार की सवेरे उठकर पहले मतदान केंद्र जाएं और मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने जिले के मतदाताओं को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले चुनाव से 10 प्रतिशत अधिक मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है. संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी फिरोज अख्तर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंदन कुमार उपस्थित थे.
पकड़े जाने पर बाहरी व्यक्ति पर होगी कार्रवाई : एसपी
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. साथ ही निष्पक्ष, भयमुक्त निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से कई तरह की पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार समाप्त कर दिया गया है. कोई भी व्यक्ति चुनाव प्रचार नहीं कर सकता है. उन्होंने खास तौर पर यह भी कहा कि अगर इस जिले में कोई बाहरी व्यक्ति अभी तक मौजूद है तो वह अपने-अपने इलाके में चले जाये. जिस व्यक्ति का नाम इस जिले के मतदाता सूची में नहीं है. वह व्यक्ति अगर चुनाव प्रचार करते हुए पकड़े जाते है तो उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के होटल एवं अन्य जगह पर पुलिस की छापेमारी भी चल रही है. जांच पड़ताल भी चल रही है. अगर बाहरी व्यक्ति पकड़ेे जाते है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.345 क्रिटिकल बूथों पर विशेष नजर
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि विभिन्न धाराओं के तहत 5624 व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक जिले में 27 अवैध हथियार व 101 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है. साथ ही दो बम भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के तहत पांच मामले दर्ज किये गये है. पत्रकारों के सवाल पर एसपी ने कहा कि सीसीए तीन के तहत 150 से अधिक व्यक्तियों पर कार्रवाई की गयी है. इसमें से करीब 100 व्यक्तियों पर सीसीए लगाने से संबंधी आदेश जारी किया गया है. एसपी ने बताया कि कटिहार जिला पश्चिम बंगाल एवं झारखंड की सीमा पर अवस्थित है. चुनाव में एहतियात बरतने के लिए राज्य स्तरीय सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही जिलों से लगेने वाले सीमाओं पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. एसपी ने बताया कि जिले में सात विधानसभा क्षेत्र में 402 बस्ती को चिह्नित किया गया है. जहां 2988 लोगों के द्वारा मतदाताओं को प्रभावित किया जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि 345 क्रिटिकल बूथ चिन्हित किये गये है. जहां फोर्स की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है