दीपावली व छठ की तैयारी हो गयी शुरू

नतेरस को लेकर शोरूम व दुकानों में समान किये गये स्टॉक

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 10:45 PM

कोढ़ा. दीपों का त्योहार दीपावली एवं लोक आस्था का पर्व छठ की तैयारी में लोग जुट गये हैं. धनतेरस को लेकर ज्वेलरी दुकानों समेत विभिन्न कंपनियों के बाइक के शोरूम, मोबाइल एवं बर्तन आदि के दुकानदार नये-नये डिजाइनों के बर्तन का स्टॉक करने लगे हैं. जबकि विभिन्न कंपनियों के बाइक की अग्रिम बुकिंग गति पकड़ चुका है. धनतेरस के मौके पर जो भी सामग्री खरीदी जाती है. वैसे सामग्रियों के कारोबारी अपने दुकानों व प्रतिष्ठानों को बेहतरीन लुभामानी लुक देने की तैयारी प्रारंभ कर दी है. जबकि ग्राहक भी अपने-अपने बजट व सुविधा के मद्देनजर आभूषणों व कीमती बर्तनों समेत अलग-अलग वाहनों के लिए अग्रिम बुकिंग करवा रहे हैं. ताकि धनतेरस के अवसर पर वस्तुओं की खरीदारी में कठिनाई न हो. दीपावली को लेकर जहां प्रतिमा निर्माण व कुम्हार के चाक रफ्तार पकड़ लिया है. प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में काफी चहल-पहल बढ़ने लगी है. त्योहारी सीजन होने के कारण जहां लोग अपने घर आंगन की साफ सफाई व बरसात के मौसम में घर आंगन की बिगड़ी सूरत को संवारने के लिए लीपा पोती का कार्य भी शुरू कर दिया है. व्यवसाई वर्ग भी इस बात को लेकर काफी आसान्वित है कि इस वर्ष भी धनतेरस व दीपावली के अवसर पर अच्छा कारोबार होगा. पिछले वर्ष भी प्रखंड क्षेत्र में धनतेरस व दीपावली पर करोड़ों रुपया का कारोबार हुआ था. दीपावली के तुरंत बाद होने वाले लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर जहां छठ वर्ती तैयारी शुरू कर दी है. छठ पर्व के अवसर पर उपयोग होने वाले सामान जैसे सूप, टोकरी, डाला आदि की खरीदारी कर अपने घरों में सुरक्षित कर रहे हैं. जबकि बांस से बनने वाली टोकरी, सूप, डाला का निर्माण कार्य भी जोर पकड़ लिया है. ज्वेलर्स में व्यवसायी से जुड़े लोग नए-नए खूबसूरत डिजाइन वाले आभूषण बनाने में दिन-रात एक किए हुए हैं. उन्हें पूर्ण आशा है कि इस बार भी गत वर्ष की भांति आभूषण की अच्छी डिमांड होगी. अन्य दुकानदार भी कॉस्मेटिक की समान, फटाके, फुलझड़ी विभिन्न प्रकार की लड़ियां, दीपक, पूजन सामग्री नारियल आदि जुटाने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version