बरारी. प्रखंड के 12 पैक्सों में अध्यक्ष व सदस्य के निर्वाचन को लेकर प्रशासन अभी से तैयारी में जुटा है. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ किशोर कुणाल ने बताया कि चार पैक्सों में अध्यक्ष पद से निर्विरोध निर्वाचन के बाद शेष 12 पंचायतों के पैक्स अध्यक्ष पद एवं सदस्यों के मतदान कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. उत्तरी भण्डारतल पैक्स में मतदान केंद्र पंचायत भवन, उमवि बैडण्डा में पांच बूथ में 2635 मतदाता, जगदीशपुर पैक्स में 1553 मतदाता, तीन मतदान केन्द्र उमवि जगदीशपुर में करेंगे. दक्षिणी भण्डारतल पैक्स में 2238 मतदाता तीन मतदान केन्द्र उमवि उचला में. दुर्गापुर में 1349 मतदाता दो मतदान केन्द्र उमवि कुशवाहा टोला में, पूर्वी बारीनगर पैक्स के 1468 मतदाता तीन मतदान केन्द्र उमव बारीनगर में, पश्चिमी बारीनगर पैक्स के 1391 मतदाता दो मतदान केन्द्र मवि सोफीचक मरघीया , रौनिया पैक्स के 1955 मतदाता तीन मतदान केन्द्रों उमवि रौनिया में, लक्ष्मीपुर पैक्स के 1714 मतदाता तीन मतदान केन्द्रों उमवि दासग्राम भैसदीरा, शिशिया पैक्स के 1043 मतदाता दो मतदान केन्द्र पैक्स गोदाम शिशिया, सुखासन पैक्स के 1710 मतदाता तीन मतदान केन्द्र उमवि इस्लामपुर, सुजापुर पैक्स में 1801 मतदाता तीन मतदान केन्द्र पर, सिक्क्ट पैक्स के 2677 मतदाता चार मतदन केन्द्र पर मतदान करेंगे. मतदान को लेकर पूरी तैयारी की गई है. उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश पर प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लिमिटेड मतदान 27 नवम्बर होगा. 27 नवम्बर को मतदान उपरांत आदर्श मध्य विद्यालय गुरुबाजार में मतगणना कराने की तैयारी है. अध्यक्ष पद के पांच एवं सदस्य पद के तीन उम्मीदवार ने लिया नाम वापस कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. शुक्रवार को पैक्स चुनाव को लेकर नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटन के जाने की तिथि थी. जिसमें नाम वापसी के दौरान अध्यक्ष पद के लिए बिनोदपुर से शहीद प्रवीण, मधुरा पंचायत से चुन्नी खातून, फुलवरिया से सीमा कुमारी, चंदवा से अभिषेक आनंद, मूसापुर से कमरू जमाल ने नाम वापस लिया. जबकि सदस्य पद के लिए भटवारा पंचायत से गणेश कुमार, मूसापुर से विमला देवी, खेरिया पंचायत से फारुख हुसैन ने नाम वापस लिया. इसी प्रकार प्रखंड क्षेत्र के चार पंचायत जिसमें मूसापुर, बसगारा एवं राजवाड़ा तथा दक्षिणी सिमरिया में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निर्विरोध हुए. जिसमें मूसापुर पैक्स से राजीव चौरसिया, बसगारा से जय रंजन कुमार, राजवाड़ा में राजीव रंजन राय तथा दक्षिणी सिमरिया से अशफाक निर्विरोध हुए हैं. हालांकि बावनगंज में कोरमा के अभाव में चुनाव स्थगित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है