बाजार में गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगा व अन्य सामग्री की सजी दुकान कटिहार गणतंत्र दिवस को लेकर पूरा बाजार राष्ट्रीय रंग में रंग गया है. आज देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. गणतंत्र दिवस को लेकर बाजार में खरीदारी को लेकर लोग अपनी अंतिम तैयारी में जुटे रहे. सरकारी कार्यालय संस्थान से लेकर निजी संस्थान के सभी अपनी अंतिम तैयारी में जुटे रहे. शहर के हृदयस्थली चौक चौराहा की साफ सफाई पूरी कर ली गयी है. सरकारी संस्थाओं के साथ निजी संस्थानों यहां तक की राजनीतिक दलों के द्वारा भी गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली है. चौक- चौराहे पर तिरंगा, झंडा एवं साजो सामान से सभी दुकानें सजी रही. चारों तरफ केसरिया, सादा व हरा रंग दिखाई पड़ रहा था. दूसरी तरफ शहर के राजेंद्र स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है. जहां पर देर शाम तक तैयारियां पूरी कर ली गयी. पिछले सप्ताह भर से राजेंद्र स्टेडियम में जिला पुलिस, स्काउट गाइड, एनसीसी ने परेड के लिए अभ्यास कर रहे हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम में झंडोतोलन के बाद भव्य परेड का भी आयोजन होने वाला है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. गणतंत्र दिवस को लेकर बच्चों में दिख रहा उत्साह प्रतिनिधि, कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है. गणतंत्र दिवस को लेकर प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास का वातावरण दो-चार दिन पूर्व से ही देखने को मिल रहा है. कोढ़ा के गेड़ाबाड़ी बाजार, कोलासी बाजार खेरिया बाजार समेत आदि तिरंगे के रंग में रंग चुका है. बाजार में तिरंगा झंडा, टोपिया, टीशर्ट की बिक्री शनिवार को खूब हुई. 26 जनवरी को पूरा देश गणतंत्र दिवस मनायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है