13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीगुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर

श्रीगुरु अंगद देव जी के प्रकाश पर्व की तैयारी जोरों पर

– 26 अप्रैल को 522वां तीन दिवसीय प्रकाश पर्व श्रीगुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ से होगा आरंभ बरारी प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत के बड़ी भैसदीरा गांव गंगा दार्जलिंग सड़क स्थित श्रीगुरु नानक सिंघ सभा गुरुद्वारा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खालसा पंथ के गुरु अंगद देव जी महाराज का 522वां तीन दिवसीय प्रकाश पर्व को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार कुन्दन सिंह, महासचिव सरदार दर्पण सिंह व सदस्यों ने कहा, 26, 27, 28 अप्रैल को तीन दिवसीय प्रकाश उत्सव कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. शनिवार को दिन के दस बजे श्रीगुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का अखंड पाठ आरंभ होगा. 28 अप्रैल को समाप्ति उपरांत दीवान सजेगा. तीन दिवसीय गुरुपर्व को लेकर भव्य पंडाल बनाया गया है. गुरुपर्व में ठंडा पेय जल की व्यवस्था केएम सेवा संस्थान द्वारा किया जायेगा. लंगर की अटूट व्यवस्था की गई है. प्रबंधक कमेटी ने बताया कि गुरु के चरण पड़े एतिहासिक नगर कांतनगर गंगा में कटाव के उपरांत कांतनगरवासी सिख बडी संख्या में बड़ी भैसदीरा गांव में बस गये. बाद में गुरुद्वारा स्थापित किया गया. कोलकत्ता, पटना, पंजाब से गुणी ज्ञानी गुरूपर्व में आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel