प्रतिनिधि, बरारी प्रखंड के श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार संस्था की ओर से आयोजित तीर्थानंद झा मेमोरियल अंतरजिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024 की तैयारी की जा रही है. वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज 29 दिसंबर से होकर 31 दिसंबर को समापन होगा. विजेता को 21 एवं उपविजेता टीम को ग्यारह हजार नगद पुस्कार दी जायेगी. गोल्डेन ट्रॉफी भी दी जायेगी. खेल एमडी ने बताया कि बरारी प्रखंड के काढागोला रेलवे मैदान में तीर्थानंद झा मेमोरियल अंतरजिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2024 का आगाज 29,30,31 दिसंबर को कई जिला की टीमों के बीच शानदार खेल का आयोजन श्रीगांधी स्मृति भवन गुरुबाजार परिवार के द्वारा विधिवत कराया जा रहा है. खेल सचिव नागेंद्र चौरसिया, वॉलीबॉल के एम्पायर प्रो विनोद प्रसाद यादव , सेवानिवृत फीजीकल शिक्षक सह खिलाड़ी संजीव कुमार बबलू, खिलाड़ी अशोक मेहता, हबीऊर ने कहा कि संस्था द्वारा वर्षों बाद बॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन से खिलाड़ी एवं लोगों में खाशा उत्साह है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है