107 वर्ष पुराने बरारी थाना को नये भवन में शिफ्ट करने की तैयारी जोरों पर
107 वर्ष पुराने बरारी थाना को नये भवन में शिफ्ट करने की तैयारी जोरों पर
– मेनगेट से भवन व अधिकारी आवास तक सड़क, नाला, फाइवर ब्लॉक से सजाने का कार्य शुरू बरारी प्रखंड का 107 वर्ष प्राचीन बरारी थाना को सुंदर व सुसज्जित करने का कार्य पुलिस विभाग बिहार सरकार द्वारा योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है. बरारी थाना की स्थापना दो अक्तूबर 1918 में की गयी थी. एक वर्ष पूर्व थाना परिसर में आदर्श थाना भवन बनकर तैयार हो गया. जिसमें पुलिस बैरक, थानाध्यक्ष कक्ष, महिला एवं पुरुष हाजत, शौचालय, भोजनालय सहित कई तरह से सुसज्जित है. साथ हीं अधिकारी के रहने के लिए ग्रेड वन का चार फ्लेट एवं ग्रेड टू का छह फ्लेट बनकर तैयार है. लेकिन नये थाना भवन तक जाने का सड़क निर्माण कार्य भी तीव्र गति से किया जा रहा है. संवेदक के अनुसार थाना के दोनों मेन गेट से पीसीसी सड़क एवं सड़क के दोनों ओर फाइवर ब्लॉक की सोलिंग व सड़क के दोनों ओर नाला का निर्माण कराया जाना है. वर्षात में भी वर्षा का पानी नहीं जमें व्यवस्थित ढंग से बनाया जा रहा है. शताब्दी वर्ष में थाना को बेहतर व्यवस्था मिलने से काफी सुसज्जित दिखने लगेगा परिसर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है