मुख्यमंत्री की संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने रामपुर में तैयारी कर लिया जायजा

मुख्यमंत्री की संभावित कार्यक्रम को लेकर डीएम ने रामपुर में तैयारी कर लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:04 PM

कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत सरकार भवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पंचायत सरकार भवन का जहां रंग रोगन युद्ध स्तर पर हो रहा है. पंचायत में विकास कार्य भी रफ्तार पकड़ लिया है. विकास योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का कार्य भी किया जा रहा है. सीएम के संभावित कार्यक्रम को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी कटिहार मनेश कुमार मीणा, आरक्षी अधीक्षक वैभव शर्मा , डीडीसी अमित कुमार, वरीय उपसमाहर्ता कटिहार, कार्यक्रम पदाधिकारी समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी के साथ प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ने कोढ़ा के रामपुर पंचायत सरकार भवन परिसर पहुंचे. मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा उपरांत उन्होंने सभी विद्यालयों में जनजीवन हरियाली के तहत किये गये कार्यों, आंगनबाड़ी, निर्माण किए गए गये शेड, पंचायत भवन में शौचालय निर्माण संबंधित कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया. जायजा लेने उपरांत उन्होंने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान रामपुर के मुखिया निर्मल हेम्ब्रम, भाजपा जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, उप मुखिया बबलू कुमार यादव, वार्ड सदस्य रंजीत रजक समेत पंचायत स्तर के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version