प्रेस, सरकार व आमलोगों के बीच की मजबूत कड़ी है : डीडीसी

राष्ट्रीय प्रेस दिवस कार्यक्रम का डीडीसी ने किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:36 PM

बरारी. प्रखंड के श्री गांधी स्मृति भवन गुरुबाजार प्रांगण में संस्था सचिव नागेन्द्र चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी अमीत कुमार, डीपीओ संजय कुमार, जिला पार्षद गुणसागर पासवान, विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. डीडीसी ने प्रेस दिवस कार्यक्रम में कहा कि प्रेस की आजादी जरूरी है. जनता एवं सरकार के बीच मजबूत कड़ी प्रेस है. प्रेस की अहम भूमिका के कारण कई ऐसी बातें एवं समस्या जो प्रशासन एवं सरकार तक पहुंचाने का कार्य निष्ठा के साथ करती है. तभी तो शासन को काम करने काफी सहयोग मिलता है. प्रेस की समाज एवं शासन के प्रति बड़ी जिम्मेवारी है. सभी को बधाई भी दिया. सदस्य गुणसागर ने बताया कि प्रेस समाज एवं सरकार के बीच आईना का काम करती है. बिना प्रेस के सब कुछ शून्य है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सत्येन्द्र नारायण, संस्था सचिव नागेन्द्र चौरसिया, गंगा समग्र के नवीन कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव, अजय भारती, उमेश चौरसिया आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version