17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशीली मादक पदार्थों के उपयोग व आवाजाही की रोकथाम के लिए ठोस पहल करें : डीएम

समीक्षा बैठक में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश

कटिहार. समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की उपस्थिति में नशीली मादक पदार्थ का दुरुपयोग व अवैध व्यापार एवं परिवहन के रोक थाम को लेकर जिला स्तरीय एनसीओआरडी समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार, बारसोई व मनिहारी एवं संबंधित अन्य पदाधिकारी जुड़े. बैठक में संबंधित पदाधिकारियों ने जिला के विभिन्न स्थलों पर की जा रही छापेमारी में जब्त अवैध नशीली पदार्थ व शराब के विनिष्टीकरण, नशीली व अवैध मादक पदार्थ के उपयोग, व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया. साथ ही जिला में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और गत बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन के संबंध में भी समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को जिला में शराबबंदी कानून का शत-प्रतिशत कठोरता से अनुपालन कराने, अवैध शराब के भंडारण, व्यापार एवं परिवहन के रोकथाम के लिए उत्पाद विभाग के टीम द्वारा नियमित रूप से छापेमारी एवं संघन जांच अभियान चलाने, शराब के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही ड्रग्स इंस्पेक्टर से विस्तृत रूप से छापामारी में जब्त ड्रग्स, कफ सिरप, नशीली टैबलेट इत्यादि पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उनसे संबंधित धाराओं एवं कानूनी प्रावधान का भी विस्तृत चर्चा किया साथ उन्होंने कहा कि छापामारी के दौरान संबंधित थाना अध्यक्ष के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने करने की जरूरत है. नशीली मादक पदार्थों के रोकथाम को लेकर डीएम ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर, दीवाल लिखाई ,सोशल मीडिया के द्वारा व्यापक रूप से प्रसार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे. चिह्नित स्थलों पर नियमित करें छापेमारी : एसपी समीक्षा के क्रम में एसपी ने संबंधित पदाधिकारियों से कहा कि वैसे क्षेत्र, सड़क मार्ग, रेल मार्ग को चिह्नित करें एवं अन्य जिलों से अवैध नशीली मादक पदार्थ के व्यापार तथा परिवहन करने की संभावना को देखे. उन्होंने ऐसे क्षेत्रों में संघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र के विद्यालय, राजेंद्र स्टेडियम, डीएस कॉलेज, अस्पताल के चाहरदिवारी के आसपास, रेलवे ग्राउंड, इत्यादि संवेदनशील स्थानों जहां लोगों का आगमन अंधेरे में कम होता है. वैसे स्थान पर नशेड़ियों के द्वारा नशीले, मादक पदार्थ जैसे सॉल्यूशन, सिगरेट, गाजा, शराब इत्यादि का सेवन करने की संभावना अधिक होती है वैसे चिह्नित स्थलों पर नियमित रूप से औचक निरीक्षण करने, सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित कराने का निर्देश दिया. इस बैठक में डीएम व एसपी के साथ-साथ नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर कटिहार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, डीएसपी मुख्यालय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कटिहार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बारसोई व मनिहारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण तथा समिति सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें