कटिहार. जिले में भी आयी बाढ़ की त्रासदी स्थानीय लोग झेल ही रहे हैं. इसका सीधा असर लोगों पर पड़ा रहा है. खासकर हरी सब्जियों पर इसका असर साफ दिखाई पड़ रहा है. सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. जिस सब्जी का मूल्य 10 से 20 रुपये किलो हुआ करता था. वह अभी सीधे 40 से 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है. सब्जी के मूल्यों में दोगुने से लेकर तिगुने तक की बढ़ोतरी हो गयी है. गरीब तबके के लोगों के थाली से हरी सब्जी गायब ही हो गयी है. जबकि मिडिल क्लास का भी हाल बेहाल जैसा हो गया है. जहां दो तीन प्रकार की सब्जी भोजन में शामिल कर लिए जाते थे. वहां एक सब्जी से ही गुजारा हो रहा है. 12 महीने मिलने वाले आलू जो 12 से 15 रुपया किलो आसानी से मिल जाते थे. अभी वह 30 से 35 रुपये कम होने का नाम नहीं ले रही है. जबकि प्याज 18 से 20 रुपये किलो मिलने वाले सीधे 60 से 70 रु किलो पिछले दो महीने से अपने जगह पर कायम है. जबकि हरी सब्जियों के दाम तो सातवें आसमान छू रहा है. परवल 80 रु किलो, हरी मिर्च 200 रु किलो, फूल गोभी 120 रु किलो, करेला 70 रु किलो, बेगन 80 से 100 रु किलो, बंध गोभी 60 से 70 रु किलो, कद्दू 40 रु पीस, टमाटर 100 रु किलो, भिंडी 50 से 60 रु किलो तक पहुंच गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है