22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक पर एमडीएम का चावल बेचने का आरोप

द्यालय की ओर से चावल लेकर आते व्यक्ति को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा

बारसोई. विद्यालय की ओर से लगभग एक से डेढ़ बोरा चावल लेकर आ रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने विद्यालय से चावल खरीदे जाने की बात स्वीकारी. कहा कि वह विद्यालय के प्रधानाध्यापक से एक हजार रुपए में चावल खरीद कर ला रहा है. जिसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और विद्यालय प्रांगण में पहुंचकर मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का कार्य कई दिनों से चल रहा है. आज इसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि बच्चे का निवाला छीन कर प्रधानाध्यापक द्वारा घिनौना काम किया जा रहा है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त मामला बुधवार को प्रखंड के एकसल्ला पंचायत स्थित मध्य विद्यालय ढट्टा में हुआ है. जिसको लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. घटना की सूचना पर राजद नेता विमल रविदास विद्यालय में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया बुझाया तथा इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारी से बात कर जांच करते हुए दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. तब जाकर ग्रामीण माने. मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जूही लाल ने बताया कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस मामले में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि यह मामला मध्याह्न भोजन से संबंधित है. इसलिए पूरे मामले की जांच को एमडीएम प्रभारी को सौंप दिया गया है. रिपोर्ट आते ही दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें