बीसीए, बीबीए व सीएनडी में ऑनस्पॉट राउंड नामांकन को प्राचार्य हुए अधिकृत

कॉलेजों में मृतप्राय हो रही व्यवसायिक कोर्स को मिली संजीवनी

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 10:17 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि अंतर्गत आठ महाविद्यालयों में संचालित अधिकांश महाविद्यालयों में मृतप्राय हो चुकी बीसीए, बीबीए एवं सीएनडी व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को ऑन स्पाट राउंड के तहत नामांकन पहली बार लिये जाने के आदेश के बाद संजीवनी मिली है. ऐसा बीसीए, बीबीए के को ऑर्डिनेटरों का भी मानना है. उनलोगों का कहना है कि पूर्णिया विवि के स्थापना काल के बाद पहली बार इस तरह के निर्णय से महाविद्यालयों में अब उक्त कोर्स में वर्षों से खाली चल रहे सीटें भर पायेंगी. इससे छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा के अनुपरूप अपने चहेते महाविद्यालयों में उक्त पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर पायेंगे. उनलोगों का कहना है कि कटिहार जिले के तीन महाविद्यालयों में व्यवसायिक पाठ्यक्रम कोर्स की पढ़ाई होती है. दो अंगीभूत इकाई में डीएस कॉलेज में बीसीए में साठ सीट, केबी झा कॉलेज में बीबीए व बीसीए में 40-40 सीटों एवं एक ख्वाजा शाहीद हुसैन निस्ता कॉलेज में इसकी पढाई के लिए एआईसीटीई से मान्यता मिली है. पीयू के प्रभारी कुलपति के आदेश पर पीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने 20 अगस्त को सभी आठ महाविद्यालयों के प्राचार्यों को स्वपोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए, सीएनडी सत्र 2024-27 में नामांकन को लेकर एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में बताया गया है कि स्वपोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए और सीएनडी में जिन छात्र-छात्राओं ने नामांकन के लिए आवेदन जिस महाविद्यालय के लिए किया है. आवेदन प्राप्ति प्रपत्र को लेकर संबंधित महाविद्यालय में जा रहे हैं. उनका नामांकन ले लिया जाये. इसके अतिरिक्त वैसे छात्र-छात्रा जो उक्त पाठ्यक्रम के लिए निर्धारित अहता प्राप्त कर रखी है तथा ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है. वैसे इच्छ़ुक छात्र-छात्राओं का भी ऑनस्पाट नामांकन के लिए प्रधानाचार्य को अधिकृत किया गया है. ऐसे छात्र-छात्राओं से ऑनलाइन नामांकन शुल्क छह सौ रूपये, एससी एसटी के लिए 1300 रुपये प्राप्त कर विवि के खाता में भेज दिया जाये. पीयू डीएसडब्ल्यू प्रो मरगूब आलम ने बताया कि स्वपोषित व्यवसायिक पाठ्यक्रम बीबीए, बीसीए, सीएनडी का वार्षिक शुल्क बारह हजार होगा. नामांकन की तिथि 21 से 28 अगस्त तक निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version