डीएस कॉलेज के कर्मचारियों को प्राचार्य ने लगायी फटकार, पूछा शोकॉज
आदेश के बाद भी कार्य नहीं कराये जाने पर पांच दिन से प्रशासनिक भवन में खराब थी बिजली
कटिहार. डीएस कॉलेज के प्रशासनिक भवन में पांच दिनों से बिजली खराब रहने के कारण कर्मचारियों द्वारा कार्य नहीं कर खुले आसमान के नीचे हवा खाना मंगलवार को महंगा पड़ गया. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार के लिखित आवेदन पर प्राचार्य डॉ प्रो संजय कुमार सिंह ने कर्मचारियों को प्राचार्य कक्ष में बुलाकर डांट फटकार लगायी. इससे पूर्व डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने एक लिखित आवेदन प्राचार्य को देकर प्रशासनिक भवन में डिपुट कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. दिये गये आवेदन में प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रशासनिक भवन में पिछले पांच दिनों से बिजली खराब है. कर्मचारियों की शिकायत पर आदेश दिया गया कि बिजली मिस्त्री बुलाकर मरम्मत करा लें. आदेश का पालन नहीं करना अनुशासनहीनता को दर्शाता है. जबकि उनलोगों द्वारा प्रशासनिक भवन का मुख्य द्वार बंद कर बाहर खुले आसमान में घूमते रहने से कार्य कराने आने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हुई. यह सिलसिला करीब पांच दिनों से चल रहा है. मालूम हो कि डीएस कॉलेज में कई तरह के कार्य अब ऑनलाइन व्यवस्था के तहत निबटाये जा रहे हैं. केवल टीसी, सीएलसी व कुछ कार्य ऑफलाइन वो भी पुराने सत्र के छात्रों का हो रहा है. इसके बाद भी कर्मचारियों द्वारा समय पर कार्य नहीं करने व बहाना बनाने से छात्रों को परेशानी हो रही थी. मामले में डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रो संजय कुमार सिंह ने दिये गये आवेदन पर शोकॉज पूछा है. साथ ही शोकॉज का जवाब संतोषजनक नहीं देने पर विवि को सूचित करने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है