10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद व सीएमआर को लेकर प्रधान सचिव ने की समीक्षा

धान खरीद व सीएमआर को लेकर प्रधान सचिव ने की समीक्षा

कटिहार. सरकार के प्रधान सचिव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के विभिन्न जिले यथा गोपालगंज, कटिहार, वैशाली, शिवहर, पश्चिमी चम्पारण, नालंदा, भोजपुरी, रोहतास, कैमूर, पटना, पूर्वी चंपारण व औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी के साथ खरीफ विपणन मौसम 2023-24 अन्तर्गत धान व चावल खरीद कार्य से संबंधित विषयों पर समीक्षा की गयी. इसमें जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने भी अपने कार्यालय वेश्म से संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित हुए. इस बैठक में सभी डीएम से विगत वित्तीय वर्ष में किसानों से धान खरीद के लिए विभाग से प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त उपलब्धि, जिलावार सीएमआर प्राप्ति एवं भुगतान की अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत समीक्षा किया गया. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में डीएम ने जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष, चयनित मिल मालिकों तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी के साथ एनआईसी सभागार में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की. जिसमें जिले के सभी मिल मालिकों द्वारा धान प्राप्ति के उपरांत अरवा एवं उसना चावल बनाने एवं आपूर्ति करने में उत्पन्न समस्यओं एवं सुझाव से डीएम को अवगत कराया. इसी क्रम में डीएम ने सभी मिल मालिकों को मिल में आवंटित धान के आलोक में प्रत्येक दिन के निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार अरवा एवं उसना चावल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने तथा मिल मालिकों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने तथा धान अधिप्राप्ति की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, पैक्स अध्यक्ष एवं मिल मालिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें