गांजा के साथ पकड़ाया कैदी व्यवहार न्यायालय परिसर से हुआ फरार
81.85 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार हुआ था आरोपित
कटिहार. गांजा के साथ पकड़ाये आरोपित को न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेशी के दौरान आरोपित पुलिस को चकमा देकर व्यवहार न्यायालय से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मनिहारी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मनिहारी के अंबेडकर चौक से गांजा के साथ एक युवक को 81.85 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 243/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में पुलिस अभिरक्षा में कटिहार भेजा गया. इसी दौरान आरोपित न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेशी से पूर्व पुलिस को चकमा देकर व्यवहार न्यायालय से फरार हो गया. पुलिस गिरफ्त से कैदी के फरार होने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी में जुट गयी है. इस संदर्भ में पुलिसकर्मी की शिकायत पर सहायक थाना में फरार कैदी के विरुद्ध कांड दर्ज कर उसकी बरामदगी को लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बढ़ैया धार में डूबने से अधेड़ की हुई मौत
बरारी. लक्ष्मीपुर पंचायत के मस्जिद मुसहरी टोला वार्ड दो के गोपाल ऋषि पशु के लिए घास लेकर बढ़ैया धार पार कर रहा था. इसी दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. डूबने की खबर से ग्रामीण के सहयोग से देर संध्या गोपाल का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा है. परिजनो का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा था. सीओ मनीष कुमार ने बताया कि आपदा से चार लाख की सहायता दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है