17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीआई की क्विज प्रतियोगिता में 10 लाख रुपये तक इनाम की व्यवस्था

स्नातक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं 17 तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कटिहार. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) इस वर्ष अपनी 90 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस अवसर पर आरबीआइ की ओर से देशभर में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है. इसके तहत आरबीआई कॉलेजों के स्नातक छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रव्यापी प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. यह जानकारी देते हुए अग्रणी बैंक प्रबंधक मनोज कुमार मधुकर ने बताया कि इसमें नेशनल राउंड में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार दिया जायेगा. इसके लिए प्रथम पुरस्कार 10 लाख, द्वितीय आठ लाख व तृतीय पुरस्कार छह लाख रुपये निर्धारित की गयी है. स्नातक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 17 सितंबर को रात नौ बजे तक निर्धारित है. स्नातक स्तर के इच्छुक छात्र-छात्राएं आरबीआई के ऑफिसियल पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. उन्होंने कहा कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देशभर के कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में पढ़ रहे छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते है. पहला चरण ऑनलाइन 19 और 21 सितंबर की सुबह 09 बजे से रात के 09 बजे तक आयोजित है. क्विज हिंदी व अंग्रेजी में होगा. राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉलेज के छात्र-छात्राओं को क्विज के अगले राउंड के लिए चुना जायेगा. दूसरे चरण के तहत राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस प्रतियोगिता में एलिमिनेशन राउंड के बाद चयनित किये गये कॉलेज ऑन स्टेज क्विज में भाग लेंगे. राज्य स्तरीय क्विज के विजेता जोनल राउंड में जाएंगे. तीसरे और चौथा क्रमशः जोनल व राष्ट्रीय स्तर का होगा. इसमें जोनल राउंड के विजेता नेशनल राउंड में हिस्सा लेंगे. क्विज में राज्य स्तर से आगे हर स्तर पर पुरस्कार दिये जाएंगे.जबकि सभी प्रतिभागियों को आरबीआई की ओर से सहभागिता प्रमाणपत्र भी जारी किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता संबंधी विशेष जानकारी आरबीआई की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें