जेनरल व बैकलॉग छात्रों का पोर्टल नहीं खुलने से परेशानी
परीक्षा फॉर्म भरने में हो रही परेशानी
पूर्णिया विश्वविद्यालय व महाविद्यालय के चक्कर में फंसकर बैकलॉग व जनरल विषय के छात्र परेशान हो रहे हैं. ऐसा इसलिए की बैकलॉग लगे छात्रों ने आवेदन के बाद भी परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. बुधवार को भी एक दिन के लिए मिले समय में उनलोगों का फॉर्म नहीं भरने से परेशान है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रोहन कुमार, कमल ठाकुर, रवि सिंह सहित कई अन्य का कहना है कि बैकलॉग लगे छात्र व जनरल विषय में सत्र 2019 -22, 2020 -23, 2021-2024 के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एक मौका 10 अप्रैल को दिया गया है. लेकिन परीक्षा फॉर्म ही शो नहीं कर रहा है. जबकि जनरल विषय वाले का साइड नहीं खुल पा रहा है. इससे यह लोग परेशान हैं. सत्र 2020-23 के छात्र रोबिन कुमार, राजा कुमार, 2019-22 का शुभम कुमार, 2019-22 के गायत्री कुमारी ने बताया कि उन लोगों को पार्ट टू में प्रमोटेड लगा था. परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 मार्च से चार अप्रैल तक समय दिया गया था. फिर से 10 अप्रैल को एक दिन के लिए विस्तार किया गया. लेकिन अब भी स्थिति जस की तस बनी है. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह ने पीयू के परीक्षा नियंत्रक से लेकर कुलपति तक को समस्या से अवगत कराया. जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ पांडेय ने समस्या समाधान करने का आश्वासन दी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर पूर्व में तैयारी कर ही तिथि जारी करने की बात कही.