जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ से बढ़ी परेशानी

तीन दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश से लोगों का जीना हुआ मुहाल

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:44 PM

कोढ़ा. पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के बाजार एवं गांव की सड़कों व गलियां किचड़मय हो गयी है. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण बाजार समेत सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जल जमाव होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि महज तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गृहिणियों को खाना बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के कारण अगत्तर नस्ल के धान के फसलों को भारी नुकसान हुआ है. कई अग्रिम नस्ल वाले धान जो अब पक कर काटने को तैयार था. जो धान फूटिंग पर था वह भी प्रभावित हुआ है. अग्रिम नस्ल के धान किसानों के चेहरे पर मायूसी का आलम देखा जा रहा है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के कई गांव मोहल्ले की ग्रामीण सड़क कीचड़मय हो गई है. कई सड़कों पर जल जमाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. सड़कों पर जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण रोज कमाओ रोज खाओ वाले मजदूरों के सामने कठिनाइयां उत्पन्न हो गई है. निरंतर बारिश होने के कारण माल मवेशियों को भी दिक्कत हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version