Katihar news : सत्र 2023-27 पार्ट टू के सीआईए में अनुपस्थित छात्रों की परेशानी बढ़ी

पार्ट थर्ड सीआईए में शामिल होने को ले असमंजस की स्थिति

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:52 PM

कटिहार. सत्र 2023-27 पार्ट टू के सीआईए में अनुपस्थित छात्रों की परेशानी बढ़ने लगी है, ऐसा इसलिए कि सीआईए परीक्षा से अनुपस्थित छात्र तृतीय सेमेस्टर में नामांकन को परेशान हो रहे हैं. साथ ही उनलोगों के बीच असमंजस्य की स्थिति बरकरार है कि तृतीय सेमेस्टर की सीआईए परीक्षा में शामिल होने पर रोक लगा दी जायेगी. इन्हीं सब परेशानियों को ध्यान में रखते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, रवि सिंह, राजा यादव समेत अन्य केबी झा कॉलेज प्राचार्य से मिलकर इस समस्या से अवगत कराते हुए निदान की मांग की है. उनलोगों का कहना है कि विवि स्तर से भी वैसे छात्र छात्राएं जिनका पार्ट टू के सीआईए में अनुपस्थित रह गये थे उनलोगों को परेशान किया जा रहा है. मालूम हो कि विवि स्तर से ही कई छात्र-छात्राओं का डेटा मिसमैच होने की वजह से इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है.जिन छात्र छात्राओं का नाम भूगोल विषय में परिवर्तन हो गया था. इतिहास विषय वाले छात्रों का सीआईए परीक्षा लेकर विवि रिजल्ट भेज दिया गया, लेकिन भूगाेल विषय वाले का अब तक अधर में लटका हुआ है. मामले में केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने बताया कि अनुपस्थित छात्र छात्राएं जिनका 28 क्रेडिट पूरा हो गया है उनका नामांकन तृतीय सेमेस्टर में हो सकेगा. अनुपस्थित पाये गये छात्रों का सीआईए परीक्षा का रिजल्ट तैयार कर विवि को भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version