कटिहार. पिछले कई दिनों स्व जारी भीषण गर्मी एवं हीटवेब से छात्र छात्राओं को सर्वाधिक परेशानी उठाना पड़ रहा है. दोपहर में ही छात्र-छात्राओं को विद्यालय से लौटना पड़ता है. जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है. हलाकि अब तक निजी विद्यालय की ओर से पठन पाठन के लिए समय सारणी में बदलाव नहीं हुआ है. इससे बच्चों को परेशानी उठाना पड़ रहा है. इसके साथ अभिभावक भी परेशान है. आमतौर पर पिछले कई वर्षों से अप्रैल में ही प्रातः कालीन सत्र शुरू हो जाता था. लेकिन अब यह माह बीतने को है. पर अबतक जिला प्रशासन की ओर से प्रातः कालीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के लिए कोई आदेश नहीं निकला है. इस बीच केबी झा कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ राजेंद्र नाथ मंडल ने जिला प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है. अवकाशप्राप्त प्राचार्य डॉ मंडल ने कहा कि जिस तरह से भी भीषण गर्मी व हीटवेब चल रही है. इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी बातचीत डीएम व डीडीसी से हुई है तथा इस भीषण गर्मी में स्कूल के शैक्षणिक गतिविधियों को बंद करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है