रेल यात्रियों के दूसरे प्रदेश जाने का सिलसिला जारी
कटिहार से छह व एनएफ से 10 पूजा स्पेशल ट्रेन का हुआ परिचालन
कटिहार. छठ पूजा संपन्न होते ही कटिहार सहित सीमांचल के लोग दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों की ओर जाने की भीड़ लगातार जारी है. स्टेशन व ट्रेनों में होने वाली भीड़ को लेकर रेल प्रशासन सजग है. रविवार की रात कटिहार डीआरएम सुरेंद्र कुमार, एडीआरएम मनोज सिंह, सीनियर डीसीएम धीरेंद्र चंद्र कालित सहित अन्य रेल अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण एवं रेल यात्रियों को प्लेटफार्म पर मिलने वाली सुविधा का निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने रेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहें. डीआरएम ने रेल अधिकारियों के साथ कटिहार प्लेटफार्म पर खड़ी हावड़ा एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का निरीक्षण किया. प्लेटफार्म पर मौजूद रेल यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म पर तैनात थे. कटिहार से छह व एनएफ से 10 पूजा स्पेशल ट्रेन का हुआ परिचालन यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए 11 नवंबर को कटिहार रेलवे स्टेशन से छह स्पेशल ट्रेन सहित एनएफ से दस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया है. 11 नवंबर को ट्रेन संख्या 05744 कटिहार-छपरा स्पेशल ट्रेन कटिहार से 16:00 बजे, ट्रेन संख्या 05738 कटिहार-गोमती नगर स्पेशल कटिहार से 11.25 बजे रवाना हुई. ट्रेन संख्या 07541 कटिहार-दौरम मधेपुरा स्पेशल ट्रेन कटिहार से 19:00 बजे, ट्रेन संख्या 07540 कटिहार-मनिहारी स्पेशल ट्रेन कटिहार से 20:30 बजे, ट्रेन संख्या 05741 गोमती नगर- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन गोमती नगर से 09:20 बजे रवाना हुई. जबकि ट्रेन संख्या 05638 सिलचर-नाहरलागुन स्पेशल ट्रेन सिलचर से 13:50 बजे ,ट्रेन संख्या 08181 टाटानगर-कटिहार स्पेशल टाटानगर से 22:40 बजे, ट्रेन संख्या 08625 पूर्णिया कोर्ट-रांची स्पेशल पूर्णिया से 12.10 बजे, ट्रेन संख्या 07030 सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल सिकंदराबाद से 16:35 बजे तथा ट्रेन संख्या 05798 जोगबनी-अमृतसर स्पेशल ट्रेन जोगबनी से 20:20 बजे रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है