Loading election data...

यूडीआइडी कार्ड ऑनलाइन करने की प्रक्रिया प्रारंभ

छूटे हुए दिव्यांग भी जमा कर सकते हैं आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 10:58 PM

बारसोई. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांगों के लिए जारी यूडीआइडी कार्ड या विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. इसको लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई में आवेदन जमा लिए जा रहे हैं. प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने बताया कि जिला पदाधिकारी कटिहार मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे छूटे हुए दिव्यांग जिनका अभी तक यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है. वह भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई में आकर आवेदन जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है. दिव्यांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई में सुबह 11:00 बजे से शाम 04:00 बजे के बीच आवेदन जमा कर सकते हैं. यह प्रक्रिया 20 नवंबर तक चलेगी. अंतिम दिन 20 नवंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारसोई के प्रांगण में शिविर लगाकर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा इन आवेदनों के साथ दिव्यांगों की जांच की जायेगी. तत्पश्चात यूडीआईडी कार्ड ऑनलाइन करते हुए जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने सभी दिव्यांगों से इस अवसर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है. ताकि आगे चलकर विभिन्न योजनाओं के सभी प्रकार के सरकारी लाभ प्रदान किया जा सके. ज्ञात हो कि 2011 के जनगणना के अनुसार पूरे कटिहार जिला में कुल 46 हजार 323 दिव्यांग है. जिनमें से 18 हजार 798 दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बन चुका है. शेष 27 हजार 525 दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाना लंबित है. जिसको लेकर आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version