14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईसाई समुदाय ने खीस्ता राजा की जयंती पर शहर में निकाला शोभायात्रा

प्रार्थना सभा का किया आयोजन, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

कटिहार. ईसाई समुदाय ने खीस्ता राजा की जयंती रविवार को उत्साह के साथ मनायी. मिरचाईबाड़ी स्थित कैथोलिक चर्च की ओर से इस मौके पर प्रभु यीशु का संदेश देती भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा कैथोलिक चर्च से आरंभ हुई और अमर जवान चौक होते हुए मेरी मेक्युलेट स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई. इस दौरान ईसाई समुदाय के लोग एक खुली गाड़ी में पवित्र परम प्रसाद की वंदना करते चल रहे थे. यात्रा में शामिल लोगों ने नारा लगाया और पवित्र संस्कारमेंट पर विराजमान प्रभु यीशु के जयकारे से माहौल पवित्र बना रहा. फादर डेवीस विलियन शोभायात्रा के मुख्य पुरोहित थे. शोभायात्रा में कई सीमांचल के पुरोहित फादर समेत बड़ी तादाद में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए. समापन पर स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन भी किया गया. इस मौके पर फादर डेविस विलियन ने बताया कि प्रभु यीशु को राजाओं का राजा इसलिए कहा गया. क्योंकि वे ईश्वर के पुत्र थे. वह मानवता की खातिर खुशी-खुशी क्रूस पर चढ़ गये. इसीलिए कैथोलिक समुदाय उनकी जयंती को उल्लास के साथ मनाता है. साथ ही उन्होंने कहा की प्रभु यीशु संसार के राजा हैं. उन्होंने लोगों को प्रेम और भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया. उनके बताए रास्ते पर चलने से मानव जाति का कल्याण हो सकता है. उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें