23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसापुर कर्बला के मैदान में पहुंचे विभिन्न अखाड़ों से जुलूस

मुसापुर कर्बला के मैदान में पहुंचे विभिन्न अखाड़ों से जुलूस

कोढ़ा. कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में अरबी कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम की दसवीं तारीख यौमे आशूरा के दिन हजरत इमाम हसन हुसैन एवं उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है. गम व अलम का त्योहार मुहर्रम को लेकर बुधवार को विभिन्न मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में परंपरागत तरीके से जुलूस निकाली गयी. मुसापुर कर्बला के मैदान में विभिन्न अखाड़ों से जुलूस आया तथा कर्बला पर करतब दिखाया. जुलूस में भारी संख्या में मुस्लिम युवाओं व बच्चों तथा बुजुर्गों ने भाग लिया. ताजिया व लिसान को आकर्षक ढंग से सजाकर जुलूस में शामिल किया गया था. मुसापुर कर्बला के मैदान में मुहर्रम को लेकर काफी भीड़ उमड़ पड़ा था. यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पर वाहन चालकों को करीब तीन घंटे तक जाम में फंसे रहना पड़ा. मुहर्रम के मद्देनजर कोढ़ा पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर उमेश कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल, पुअनि रामबहादुर शर्मा, बीडीओ राजकुमार पंडित, सीओ अंजू कुमारी समेत सशस्त्र बल मुसापुर चौक पर चौकस दिखे. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह की ओर से कर्बला के मैदान में सेवा शिविर का आयोजन किया गया था. मुख्य पार्षद धीरज कुमार सिंह ने बताया कि योमे आशुरा के मौके पर शिविर लगाया गया था जिसमें शीतल पेय जल, नींबू जल आदि की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें