– 75 लीटर देसी शराब किया बरामद कटिहार उत्पाद विभाग एवं जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से ड्रोन के सहयोग से छापेमारी कर 8500 किलोग्राम जावा महुआ एवं 75 लीटर देसी शराब बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में मध्य निषेधाज्ञा को प्रभावी बनाने को लेकर उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि किशोर के नेतृत्व में उत्पाद बल ने मनिहारी थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से मनिहारी थाना के अन्तर्गत हरला जोड़ी संथाली टोला में वृहत्त स्तर पर ड्रोन के सहयोग से अवैध शराब के अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया. जहां भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया गया. इसके अलावा उत्पाद विभाग की टीम ने अकेले भी कुछ स्थानों पर ड्रोन से छापेमारी की. उत्पाद अधीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि दोनों छापामारी में कुल 8500 किलोग्राम जlवा महुआ तथा 75 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है