बलिया बेलौन आवर ऑन स्कूल दनियां आजमनगर में विश्व हिन्दी दिवस पर छात्रों को हिन्दी के प्रति जागरूक कर अपनी राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए शपथ दिलाया. विद्यालय के सचिव रियाज आलम ने कहा की विश्व हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है. हिन्दी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2006 से विश्व हिन्दी दिवस मनाने की शुरुआत की गयी है. दुनिया भर के हिन्दी प्रेमी इस भाषा को बढ़ावा देने के लिए हिन्दी को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हैं. आज ही के दिन 10 जनवरी 1949 में हिन्दी को भारत का राजभाषा के रूप में अपनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है