– समाज सुधार की दिशा में अपनी भूमिका निभाने को लेकर की गयी अपील कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के मखदमपुर पंचायत के पंचायत भवन के सभागार में समाजिक सुधार चेतना मंच के गठन को लेकर पवई व मखदमपुर पंचायत के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के दौरान एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला सचिव सह समाजसेवी अरविंद सिंह उर्फ अरविंद दास ने किया. जबकि कार्यक्रम का संचालन एमएलसी प्रतिनिधि अखिलेश मेहता कर रहे थे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद दास ने कहा की सामाजिक सुधार में सामाजिक सुधार चेतना मंच से जुड़ कर अपना योगदान देकर समाजिक बदलाव कर सकते हैं. खास कर समाज में जो भी परेशानी है. जिसमें की खास कर छोटे छोटे बच्चे का नशापान करना यह मुख्य समस्या है. यह सामाजिक कार्य अकेला संभव नहीं है. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों को इसे मुख्य धारा में लाकर जन-जागरूकता के साथ धरातल पर उतारने आवश्यक है. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष काजिम ने अपने संबोधन में कहा कि समाजिक सुधार चेतना मंच के सूत्रधार अरविंद का अभार व्यक्त करता हूं जो की समाज-सुधार के लिए इस मंच का निर्माण कराया है. जिसे धरातल पर उतारने की जरूरत है. इससे हमारे समाज में कई बदलाव देखने को मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान समाजिक सुधार चेतना मंच का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से अरविंद दास को अध्यक्ष, नित्यानंद दास को सचिव, उपेंद्र महलदार को कोषाध्यक्ष व सक्रिय सदस्य के पद पर पंचायत समिति सदस्य प्रेम महलदार का चयन किया गया. बैठक में मखदमपुर पंचायत के मुखिया किशुन देव रविदास, सरपंच संघ के अध्यक्ष अवधेश भगत, पुर्व मुखिया जगदेव रविदास, पुर्व मुखिया प्रतिनिधि सिकन्दर आलम, डॉ प्रताप राय, वार्ड सदस्य जहांगीर, रोशन पोद्दार, साबिर, शेख इंसुल, अनिल पोद्दार, सलामत रामस्वरूप साह व अन्य जनप्रतिनिधि व समाजसेवी ने समाज सुधार को लेकर सामाजिक मुद्दे को दूर करने को लेकर शपथ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है