तीन वाहन चालकों के अनुज्ञप्ति निलंबन का प्रस्ताव भेजा
यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध परिवहन विभाग को अनुज्ञप्ति निलंबन प्रस्ताव भेजा गया है.
कटिहार.यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध परिवहन विभाग को अनुज्ञप्ति निलंबन प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय उपलब्ध कराया. एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कटिहार जिलान्तर्गत ऐसे कतिपय मामले सामने आये है. जिसमें कई वाहन चालकों द्वारा तीन या तीन से अधिक बार यातायात नियमों की अवहेलना की गयी है. जिसमें जिले के कुल-03 वाहन चालकों के विरुद्ध चालक अनुज्ञप्ति निलंबन प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजी गयी है. जिसमें बीआर 39 ए एफ 9995, बीआर 39 ए क्यू 2799, बीआर 39 ए आर 2945 वाहन चालक के अनुज्ञप्ति निलंबन प्रस्ताव परिवहन विभाग को भेजा गया है.
14.58 लीटर शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार
कटिहार.रोशना थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 14.58 लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी वैभव शर्मा के निर्देश पर रौशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी के नेतृत्व में रोशना पुलिस ने महानंदा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चला कर 14.58 लीटर विदेशी शराब के साथ दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संदर्भ में रौशना थाना अध्यक्ष मासूम कुमारी ने बताया कि पश्चिमबंगाल के सीमा से सटे जिले के महानंदा में बने चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर रेखा देवी एवं लक्ष्मी देवी बेगूसराय निवासी को गिरफ्तार किया.
कुर्की को गयी पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित
कटिहार.एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस कांड में फरार आरोपित के विरुद्ध न्यायालय से कुर्की जब्ती अपील की. न्यायालय ने आरोपित के विरुद्ध कुर्की जब्ती वारंट जारी किया. इसके अलावा न्यायालय के आदेश के बाद भी आरोपित पक्ष की अनुपस्थित के विरुद्ध जिला व्यवहार न्यायालय ने कुर्की जब्ती वारंट जारी किया. उक्त आदेश की आलोक को तामिल करने को लेकर सेमापुर पुलिस ने बीबी हंसो पिता अलाउद्दीन ग्राम-राइन टोला सकरैली, थाना-बरारी निवासी को कुर्की के दौरान विधिवत गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है