बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन, फूंका पुतला

समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को युवा सत्याग्रह समिति की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 6:30 PM

कटिहार. समाहरणालय के समक्ष मंगलवार को युवा सत्याग्रह समिति की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. शाम में स्थानीय शहीद चौक पर मशाल जुलूस निकाला गया और पुतला दहन किया गया. जन सुराज पार्टी के राज्य कोर कमेटी सदस्य सत्यनारायण शर्मा ने कहा एक सोची समझी साजिश के तहत बीपीएससी परीक्षा में अनियमितता बरती गयी है. यही वजह है कि इतने बड़े आंदोलन के बाद भी राज्य सरकार खामोश है. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवानों व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. राज्य कोर कमेटी सदस्य डॉ गाजी शारिक अहमद ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार निरकुंश हो चुकी है. बीपीएससी परीक्षा में हुई व्यापक अनियमितता से यह साफ जाहिर हो गया है कि राज्य सरकार को बिहार के युवाओं छात्रों की कोई चिंता नहीं है. कार्यक्रम में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा की मांग को दोहराया. प्रदर्शन में उपस्थित नेताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र जिला पदाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया है. डीएम को सौंपे गये राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच की जाय. साथ ही 2015 के सात निश्चय के अंतर्गत किये गये बेरोजगारी भत्ता के वादे को पूरा किया जाये. पिछले 10 वर्षों में आयोजित प्रतियोगिताओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच की मांग की गयी है. लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वालों छात्रों पर लाठी चार्ज का आदेश देने वाले दोषी पदाधिकारियों पर कठोर करवाई हो तथा बिहार की सरकारी नौकरियों में दो तिहाई हिस्सेदारी बिहारियों के लिए सुनिश्चित किया जाय. धरना में वक्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जन सुराज पार्टी के नसीम अख्तर, युवा जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम, जिला प्रवक्ता डॉ मुस्तफा, डॉ एमआर हक, पप्पू चौधरी उर्फ जमीलू रहमान, बिनोद चौधरी, विजय साह, परवेज आलम, ई शाह फैसल, सद्दाम हुसैन, अवध बिहारी, नुजहत खातून, नीतीश कुमार, डॉ गौतम कुमार, मिथुन कुमार, जियाउल हक, हारून, हसीबुर रहमान, शहरेयार फालका प्रखंड अध्यक्ष शम्भु प्रसाद साह, निरंजन कुमार, नीतीश कुमार, राकेश मालाकार, निखिल शर्मा , शेख मुजीबुर्रहमान, हर्ष अग्रवाल बड़ी संख्या कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version