प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर भारत भेजने के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

अमेरिका के ट्रम्प सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को अचानक और अन्यायपूर्ण तरीके हाथों और पैरों में हथकड़ी डालकर निर्वासन किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:11 PM

कटिहार. अमेरिका के ट्रम्प सरकार द्वारा प्रवासी भारतीयों को अचानक और अन्यायपूर्ण तरीके हाथों और पैरों में हथकड़ी डालकर निर्वासन किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मशरुर आलम, सौरभ कुमार के अगुवाई में समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. हाथों में तख्ती और झंडा लिए सैकड़ो कांग्रेसियों ने अमेरिका और सरकार विरोधी नारे लगाए गये. कांग्रेस कमेटी के सचिव राजस्थान के सह प्रभारी पूनम पासवान ने कहा कि अमेरिकी सरकार द्वारा भारतीय प्रवासियों के अचानक और अन्यायपूर्ण निर्वासन से उत्पन्न संकट के मद्देनजर यह जरूरी है कि हम इन गंभीर अन्यायों के विरुद्ध सामाजिक आवाज़ उठायें. मौके पर प्रदेश कांग्रेस के नेता कटिहार जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रेम राय, पिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत मंडल, खेलकूद प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंकज यादव, लीगल सेल जिला अध्यक्ष रंगीला यादव, वार्ड पार्षद साबिर अंसारी, तरंजूम दीवान सहित सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version