सरपंच पद का चुनाव कराने को लेकर धरना-प्रदर्शन
निर्वाचन आयोग को संबोधित मांग पत्र सौंपा
प्रखंड के डंडखोरा पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच का पद पिछले पांच माह से चुनाव नहीं कराने के विरोध में सोमवार को भाकपा माले की ओर से धरना-प्रदर्शन किया. सरपंच पद का चुनाव नहीं कराने एवं सरपंच उपचुनाव में को लेकर बनाये गये मतदाता सूची के डेटाबेस में गड़बड़ी के कारण सरपंच के उप चुनाव को रद्द कर देने तथा पुनः चुनाव नहीं कराने को लेकर भाकपा माले की प्रखंड कमेटी के कॉमरेड बीटका हेंब्रम एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व बड़ी संख्या में आदिवासी एवं गैर आदिवासी लोगों ने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित धरना एवं प्रदर्शन शामिल हुए. धरना व प्रदर्शन में शामिल नेताओं ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) के माध्यम से दी गयी. मांग पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द सरपंच पद का चुनाव कराने तथा मतदाता सूची के डेटाबेस में गड़बड़ी करने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी है. माले नेता कामरेड बिटका हेंब्रम ने आरोप लगाया कि डंडखोरा पंचायत के ग्राम कचहरी के सरपंच पद अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित है. जहां आदिवासी समाज के ही कोई भी सरपंच पद के उम्मीदवार होंगे. लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली एवं अन्य कर्मियों की लापरवाही की वजह से सरपंच पद के उप चुनाव के लिए तिथि घोषित होने के बाद भी आयोग चुनाव को रोक दिया. पंचायत के सरपंच पद का निर्वाचन नहीं होने से आदिवासी एवं गैर आदिवासी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मौखिक रूप से एक सप्ताह पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में पहुंचकर इस बात को रखा गया था. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनपढ़ एवं जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि निर्धारित समय के अनुसार चुनाव होगी अभी कोई चुनाव नहीं होगा. प्रशासन के ऐसे रवैया से आदिवासी समाज उपेक्षित महसूस कर रहा है. इस बीच धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों को समझाते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने कहा कि किसी प्रकार की अनपढ़ या जाति सूचक की कोई बात नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव के पत्र संख्या पंचायत निर्वाचन 30 -52 /2023-4133 दिनांक 08 दिसंबर 2023 की पत्र के माध्यम से डंडखोरा के सरपंच पद का चुनाव नहीं कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि 8345 कुल मतदाता है. जिसमें डेटाबेस पर 2417 मतदाता ही अपलोड हो सका. जिस कारण से चुनाव को टाला गया है. फिलहाल निर्धारित समय पर ही पंचायत के सरपंच का चुनाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है