गैर आवासीय संपत्ति कर तीन गुणा बढ़ाने के विरोध में किया धरना-प्रदर्शन

कांग्रेस के एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन में व्यवसायी चिकित्सकों ने भी भरी हुंकार

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:05 AM

कटिहार. नगर निगम कटिहार की ओर से गैर आवासीय संपत्ति कर तीन गुणा बढ़ाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस ने समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने किया. धरना प्रदर्शन का आयोजन पूर्व नगर अध्यक्ष मशरूर आलम व सौरभ कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रदर्शन के दौरान व्यवसायियों, चिकित्सकों सहित अन्य संघ के सदस्यों ने भी एक साथ हूंकार भरी. राजद के नेता व कर्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में शामिल रहे. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम राय ने नगर निगम की ओर से गैर आवासीय संपत्ति कर को तीन गुणा बढ़ाया जाना अव्यवहारिक बताया. इससे क्षेत्र के उद्योग व्यापार पर प्रतकूल असर पड़ेगा. छोटे व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद करने के लिए विवश हो जायेंगे. जिसका सीधा असर राज्य सरकार के राजस्व पर पड़ेगा. नगर निगम के इस निर्णय का व्यवसायियों ने भी विरोध किया. बताया कि होटल, विवाह भवन, बैंक, नर्सिंग हॉल, जिम, निजी अस्पताल आदि पर वर्तमान दर से तीन गुणक तो उद्योग, गोदाम, वेयर हाउस आदि पर दो गुणक कर की वृद्धि की गयी है. निजी विद्यालय, निजी महाविद्यालय, शोरूम, सिनेमा, मॉल, रेस्टोरेंट, कोचिंग, दवा दुकान आदि के कर में डेढ़ गुणक कर वृद्धि की गयी है. जो किसी भी तरह से व्यावहारिक नहीं है. इससे आमजन व व्यवसायियों पर सरकार का बड़ा कुठाराघात है. इसका विरोध व्यवसायियों और आमजनों ने हर स्तर पर किये जाने की बात कही गयी. गैर आवासीय संपत्ति कर में तीन गुणा वृद्धि में कई विसंगतियां है. जिसमें सुधार की जरूरत है.

विसंगति सुधार को सौंपा डीएम को एक ज्ञापन

सुधार कराने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने डीएम के माध्यम से राज्यपाल, सीएम व नगर आवास विकास मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. इधर माले विधायक दल के नेता सह बलरामपुर के विधायक महबूब आलम ने इसके विरोध में आवाज बुलंद करते हुए बताया कि यह निगम की मनमानी है. मामले को आगामी पांच दिवसीय विधानसभा सत्र में इसको पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा. कोढ़ा कांग्रेस के पूर्व विधायक पूनम पासवान ने कर वृद्धि को लेकर बताया कि आमजनों पर इसका अधिक बोझ पड़ेगा. इसका सड़क से संसद तक विरोध किया जायेगा. नगर निगम के इस निर्णय को पाटी के आलाधिकारी तक पहुंचाया जायेगा. वार्ड नम्बर तीस के पार्षद नितेश सिंह ने कहा कि नगर निगम में टैक्स बढ़ोतरी पर सभी पार्षद का विरोध जारी रहेगा. जब तक इस पर पुनर्विचार नहीं हो जाता है. उन्होंने बताया कि जब भी नगर निगम की मीटिंग होगी उसमें काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक विरोध जारी रखेंगे. मौके पर मौके राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सगीर, प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ राजद के विजय यादव, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अमित पासवान, खेलकूद प्रकोष्ठ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश यादव, आईटी सेल कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीतिन सिन्हा, जयप्रकाश यादव, कमरूल हक, अजीजुर्र हक, अरविंद कुमार साह, नीरज यादव, नौशाद आलम, अनीत सिन्हा, चंदन पोद्दार, नीरज सिंह, पिंटू चन्द्रवंशी, मुस्ताक आलम, दिनेश मंडल, कृष्णदेव मंडल, प्रमोद मंडल, रानू यादव आदि माैजूद थे.

कर वृद्धि के विरोध में चिकित्सक भी उतरे सड़क पर

नगर निगम कटिहार द्वारा गैर आवासीय सम्पत्ति कर तीन गुणा बढ़ाने के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन का चिकित्सकों, व्यवसायियों समेत अन्य संघों का भी समर्थन मिला. समर्थन देने वालों में नार्थ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉसर्म एंड इंडस्ट्रीज कटिहार के महासचिव भुवन अग्रवाल, आईएमए के सचिव डॉ केके मिश्रा, डॉ एसएम अली, डॉ बीके भगत, डॉ रीना कुमारी, डॉ रंजना झा, डॉ एनके झा, डॉ रमण कुमार, डॉ अजय कुमार, डॉ आरएन झा, डॉ राजीव जायसवाल, डॉ गाजी शारीक अहमद, डॉ दिलीप कुमार, डॉ एके देव, होटल एंड रेस्टूरेंट एसोसिएशन कटिहार, दवा विक्रेता संघ के सचिव गोपी तम्बाकूवाला, कोचिंग संस्थान के सचिव, क्लोथ मर्चेंट एसोसएशन के अध्यक्ष दिलीप कुमार वंशल फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट रंजीत जायसवाल उर्फ लल्लू, जिम संचालक अविनाश कुमार आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version