पैगंबर साहब के विरोध में टिप्पणी पर शहर में निकाला आक्रोश मार्च

मामला दर्ज कराने व गिरफ्तारी से संबंधित मांग पत्र एसडीपीओ को सौंपा

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:58 PM

कटिहार. धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज द्वार पैगंबर साहब के ऊपर किये गये टिप्पणी के विरोध में रामगिरी महाराज के ऊपर मामला दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को आशिके रसूल नौजवान कमेटी के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में आक्रोश मार्च जुलूस निकाला. यह आक्रोश जुलूस शहर के चौधरी मोहल्ला बड़ी मस्जिद से निकलकर दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड होते हुए नगर थाना गेट के पास पहुंची. जहां सभी ने एक स्वर में रामगिरी महाराज पर मामला दर्ज करते हुए उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि हमारे पैगंबर साहब के ऊपर इस तरह की अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी ने कहा कि रामगिरी महाराज का यह टिप्पणी देश में शांति माहौल को बिगाड़ने जैसा है. सभी ने कहा कि अपना चेहरा चमकाने के लिए इस तरह की अभद्र टिप्पणी की गयी है. हाथों में बैनर पोस्टर्स लिए हुए बाबा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी ने अपना आक्रोश जताया. मौके पर कमेटी की ओर से रामगिरी महाराज के ऊपर मामला दर्ज करने और उन पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जहां मांगों का ज्ञापन तैनात किये गये मजिस्ट्रेट और सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से लिया. बता दें कि सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में एक धार्मिक आयोजन के दौरान रामगिरी महाराज ने इस्लाम और पैगंबर साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर किये गये अत्याचार के खिलाफ रामगिरी महाराज ने यह बयान दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version