कटिहार. कदवा प्रखंड के कुर्सेल पंचायत के वार्ड नंबर 11 में स्कूल भवन निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व वीआइपी के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद ने किया. बड़ी संख्या में कुर्सेल पंचायत के पुरुष, महिला व छोटे-छोटे बच्चे भी इस धरना प्रदर्शन में शामिल थे. अध्यक्षता कर रहे वीआईपी के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह निषाद ने कहा कि एक तरफ सरकार जहां बच्चों के बेहतर पठन-पाठन को लेकर संकल्पित है तो दूसरी तरफ एक पंचायत ऐसा भी है. जहां पर स्कूल भवन नहीं होने से पंचायत के स्थानीय बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कदवा प्रखंड के कुर्सेल पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में नया प्राथमिक विद्यालय रामनगर को 57.5 डिसमिल भूमि उपलब्ध है. इसके बाद भी बच्चों के पठन-पाठन को लेकर भवन निर्माण नहीं हो पाया है. प्रकाश सिंह निषाद ने कहा कि कुर्सेल पंचायत वार्ड नंबर 11 के बच्चे पढ़ने के लिए उन्हें डेढ़ किलोमीटर दूर स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ता है. जिस कारण से छोटे-छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. क्योंकि जहां पर स्कूल अवस्थित है वहां तक पहुंचने में बच्चों को काफी कठिनाई होती है. इस अवसर पर उमेश सिंह निषाद, पंकज कुमार, कालू मंडल, कंचन कुमार, सीपन कुमार, शिबू मंडल, मिथुन मंडल, सूरज मंडल, सुशील कुमार मंडल, अर्जुन कुमार, कन्हाई मंडल, हरदेव मंडल, कन्हाई साह, करण कुमार, लक्ष्मण कुमार के साथ कई ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है