गैर आवासीय संपत्ति कर तीन गुणा बढ़ाये जाने का किया विरोध
चैंबर की बैठक में निर्णय को वापस लेने की उठायी गयी मांग
कटिहार. कटिहार नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक चैम्बर कार्यालय में हुई. बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष सह विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने की. चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि बैठक में नगर निगम की ओर से गैर आवासीय संपत्ति कर तीन गुणा तक बढ़ाये जाने का व्यवसायियों ने विरोध किया. इससे क्षेत्र के उद्योग-व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. छोटे व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद करने के लिए विवश हो जायेंगे. जिसका सीधा असर राज्य सरकार के राजस्व पर पड़ेगा. होटल, विवाह भवन, बैंक, नर्सिंग होम आदि पर वर्तमान दर से तीन गुणा तो उद्योग, गोदाम आदि पर दो गुणा कर की वृद्धि की गयी है. शोरूम, सिनेमा, मॉल, रेस्टोरेंट, कोचिंग आदि के कर में डेढ़ गुना वृद्धि की गयी है जो किसी भी तरह से व्यवहारिक नहीं है. यह आमजन और व्यवसायियों पर सरकार का बड़ा कुठाराघात है. जिसका विरोध व्यवसायियों और आमजनों द्वारा हर स्तर पर किया जायेगा. ऐसे किसी भी बढ़ोतरी से पहले सभी क्षेत्र के जानकारों से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए था. किराये पर पहले से चल रहे संस्थानों पर ऐसी वृद्धि से जमीन मालिक के साथ क़ानूनी विवाद बढ़ेंगे. गैर आवासीय संपत्ति कर में तीन गुणा वृद्धि में कई विसंगतियां है. जिसमें सुधार की आवश्यकता है. बैठक में गैर आवासीय संपत्ति कर में तीन गुणा वृद्धि में विसंगतियां में सुधार करवाने की मांग की गयी. बैठक में सर्वप्रथम बिहार का सबसे बड़ा कचरा प्रसंस्करण इकाई खोले जाने पर एमएलसी अशोक अग्रवाल और मेयर उषा देवी अग्रवाल को चैंबर सदस्यों की ओर से बधाई दी गई और मेयर का अभिनन्दन करने का निर्णय लिया गया. महासचिव ने कहा है कि निगम क्षेत्र के कचरों का निस्तारण को लेकर नगर निगम की ओर से उदामा रहिका कचरा डंपिंग में कचरा प्रसंस्करण इकाई खोले जाने से अब शहर का ना केवल कचरा उठाव होगा. बल्कि डंपिंग में जो कचरा रखा जाता था. उससे निकलने वाली दुर्गन्ध से भी लोगों को निजात मिलेगी. साथ ही नगर निगम को भो राजस्व की प्राप्ति होगी. बैठक के आरम्भ में गत बैठक की संपुष्टि की गयी. इसके अलावा कई मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में बिमल सिंह बैगानी, रवि महावर, गोपी तम्बाकुवाला, अनिल चमरिया, निर्मल डालमिया, राजकुमार मुरारका, अरुण परसुरामपुरिया, दिलीप बंसल, सुशील कुमार सुरेका, गणेश प्रसाद चौरसिया, इन्द्रजीत सिन्हा, मनोज कुमार सुराणा, संजीव माहेश्वरी, शांति जयसवाल, श्याम चंद्रवंशी, जगदीश प्रसाद साह, दिग्विजय सिंह, नवीन खंडेलिया, अजय सिंघानिया, पंकज कुमार अग्रवाल, गणेश कुमार डोकानिया, श्रवण मोर, संजय कुमार अग्रवाल, चंचल सुल्तानिया. रणजीत जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है