अखंड भारत कार्यक्रम में बांग्लादेश व पाकिस्तान को न्योता देने का किया विरोध

अखंड भारत कार्यक्रम में बांग्लादेश व पाकिस्तान को न्योता देने का किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 7:20 PM

कटिहार भारतीय मौसम विभाग की ओर से अखंड भारत कार्यक्रम में बांग्लादेश और पाकिस्तान को न्योता देने का महाकाल सेना ने विरोध जताया है. इस संबंध में महाकाल सेना के शिवानंद उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि लगभग डेढ़ सौ साल पहले भारतीय मौसम विभाग की स्थापना की गयी थी. भारतीय मौसम विभाग के डेढ़ सौ साल पूरा होने के अवसर पर भारतीय मौसम विभाग के द्वारा अखंड भारत कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसमें उस समय अखंड भारत के हिस्सा रहे पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, अफगानिस्तान, भूटान आदि देशों को न्योता दिया गया है. पाकिस्तान के द्वारा भारत के न्योता को स्वीकार कर लिया गया है. जबकि बांग्लादेश के द्वारा आज तक न्योता स्वीकार करने के संबंध में कोई अधिकारी घोषणा नहीं की गई है. बताया कि बांग्लादेश और पाकिस्तान हमारे अभी के समय में हमारे बहुत बड़े दुश्मन है. हमें यह नहीं भुलना चाहिए कि वर्तमान दौर में भारत वासियों पर बांग्लादेश में क्या व्यवहार किया जा रहा है. पाकिस्तान के द्वारा आतंकवादियों को भेजकर किस तरह हमारे देश के विभिन्न स्थानों पर निर्दोष/बेगुनाह को मारा जाता है. इन सब बातों को याद रखते हुए हम उन्हें अपने देश में किसी कार्यक्रम के लिए न्योता कैसे दे सकते हैं.महाकाल न्योता भारत सरकार से इस मामले में पहल करते हुए पाकिस्तान एवं बांग्लादेश को अपने देश में अतिथि के तौर पर न्योता देने के विरोध में कदम उठाने की मांग करती है. मौके पर महाकाल सेना के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version