13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों ने नहरों में यथाशीघ्र पानी छोड़ने की मांग को लेकर किया आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

नहर में पानी नहीं रहने को लेकर किसानों को सिंचाई करने में होती है परेशानी

कोढ़ा. जो किसान पूरे मूल्क का पेट भरता है. उस किसानों के हित के लिए सरकार व विभाग कभी गंभीरता से नहीं लेता. सरकार व सिंचाई विभाग किसानों के खेतों में फसलों का बेहतर उत्पादन हो सके और यह दावा करते नहीं थकते की किसानों के खेतों तक नहरों व छहर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है. जबकि सरजमीन पर यह दावा खोखला साबित हो रहा है. सरकार ने किसानों के हित के मद्देनजर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र के चारों तरफ नहरों का जाल जरूर बिछाया गया. पर पिछले पिछले कई वर्षों से मूसापुर सब डिवीजन के बैजनाथपुर नहर के बिनोदपुर, दिघरी, बहरखाल एवं चंदवा नहर में पानी नहीं आ रहा है. जिस कारण किसानों की हालत दयनीय हो गई है. नहरों की हर साल उक्त नहर में पानी छोड़े जाने के नाम पर नहरों के बीचों-बीच हो गये. जंगलों व झरिया की साफ सफाई का कार्य होने पर किसानों में एक आशाओं के किरण फूटती है कि अब नहरों में पानी आएगी तो कम लागत में खेतों में पटवन कर फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी कर पायेंगे. मगर हर बार उन किसानों के सुलभ सिंचाई के ख्वाब अधूरे रह जाते हैं.

नहर पूरी तरह सूखे रहकर खुद प्यासे लग रहे

अभी वर्तमान में मूसापुर सब डिवीजन के नहर पूरी तरह सुखे रहकर खुद प्यासे लग रहे हैं. देखभाल के अभाव में पूरे नहर में जंगलों का अंबार लगा हुआ है. लाचारी बस किसानों को अपने खेतों में सिंचाई के लिए महंगे डीजल खरीद कर पंपसेट से सिंचाई करते हैं या फिर एकमात्र आसमान पर छाए बादलों पर ही भरोसा करना पड़ता है. ऐसे में सरकार की यह सिंचाई योजना किसानों के लिए महज छलावा साबित हो रहा है. विदित हो की कटिहार जिले की कोढ़ा प्रखंड अंतर्गत मूसापुर सबडिवीजन का बैजनाथपुर नहर अपने आप में कई पंचायत को अपने आप में जोड़ता है. कई वर्षों से किसानों को नहर द्वारा सिंचाई नहीं होने के कारण खेती किसानी में अधिक खर्च वहन करना पड़ रहा है.

नहर में पानी नहीं रहने को लेकर किसानों ने किया आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन

उक्त नहर में पानी नहीं रहने के कारण किसानों ने उक्त नहरों में पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर आक्रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन कर रहे दर्जनों किसानों ने बताया की नहरों का जाल जरूर बिछा है. मगर नहरों में पिछले कई वर्षों से पानी नहीं है. पानी नहीं रहने के कारण अपने फसलों में सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों ने कहा कि नहरों में पानी छोड़े जाने को लेकर सिंचाई विभाग व स्थानीय विधायक व सांसद से कई बार गुहार लगा चुके हैं. बावजूद इसके आज तक किसी ने इस और ईमानदारी से ध्यान नहीं दिया. जिस कारण हम लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ा.

कहते हैं कनीय अभियंता

सिंचाई विभाग के कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार ने कहा कि मूसापुर सब डिवीजन के बैजनाथपुर नहर के बहरखाल, बिनोदपुर, दिघरी व चंदवा नहर में पानी नहीं है, जानकारी मिली है. उक्त नहरों में दो दिनों के अंदर पानी छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें