प्राणपुर थाना क्षेत्र के मरोचा चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर मंगलवार के रात्रि को एक मजदूर रंजीत मंडल की दुर्घटना में मौत होने पर ग्रामीणों ने एनएच 81 मुख्य सड़क पर टायर जलाकर चार घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया. सड़क जाम करने से वाहन चालक व आमलोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. भाकपा के प्रदीप राय सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को रात्रि में मरोचा गांव के एक मजदूर रंजीत मंडल कि बाइक सवार के द्वारा ठोकर मारने से मौत हो गई थी. जिसको लेकर चार घंटा तक एनएच 81 मुख्य सड़क जाम किया गया. पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार एवं भारत सरकार से गांव, चौक चौराह एवं विद्यालय के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क पर ठोकर देने कि मांग की गयी. एनएच 81 मुख्य सड़क पर चार घंटा तक जाम होने पर बिहार बंगाल का आवागमन ठप हो गया था. जाम के दोनों तरफ सैकड़ों कि संख्या में बाइक, चार चक्का, दस चक्का वाहन कि कतार लग गई थी. जिससे यात्री एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

