14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने शहीद चौक को पांच घंटे तक किया जाम

सड़क जाम होने से आवागमन करने में लोगों को हुई परेशानी

कटिहार. आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ नारा के साथ भारत बंद के आह्वान का असर कटिहार में मिला-जुला रहा. आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एससी-एसटी से जुड़े हुए संगठनों ने कटिहार को बंद करने में अपनी पूरी भागीदारी निभायी. संगठन के नेता व कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये और बंदी को सफल बनाने को लेकर आवागमन को बाधित कर दिया. शहर के शहीद चौक पर संगठन के नेता व सदस्य हाथों में नीला झंडा लिए हुए आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ का नारा लगाते हुए केंद्र सरकार और उच्च न्यायालय का जमकर विरोध जताया. सड़कों के बीचों-बीच बैठकर शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी जाने वाली सड़क के आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया. सुबह लगभग 9:00 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक प्रदर्शनकारी शहीद चौक पर डटे रहे. आवागमन को पूरी तरह से बाधित रखा. लगभग पांच घंटे तक चले इस प्रदर्शन के कारण शहर का मुख्य सड़क शहीद चौक पूरी तरह से बाधित रहा. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवा को नहीं रोका गया. एंबुलेंस तथा सिपाही भर्ती परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में उन्हें किसी प्रकार के रोक-टोक नहीं किया गया. इस बंदी में भोला पासवान आदि विकास परिषद से सुग्रीव उरांव, खरवार आदिवासी एकता संघ के विपिन कुमार सिंह, भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान, आदिवासी कल्याण समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद युवा सिनोद मुर्मु, पासवान एकता मंच के विवेक कुमार, हम संगठित है एक साथ के भीम बांसफोर आदि संगठन के सभी शीर्ष नेता की अगवाई में कटिहार बंदी को लेकर सभी अपना विरोध जाता रहे थे. सभी ने कहा कि हाल में में एससी, एसटी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही नहीं है. आरक्षण को समाप्त करने को लेकर केंद्र सरकार कि यह चाल है. कोटा में कोटा जैसे आरक्षण की साजिश हम भली-भांति समझ रहे हैं. सरकार हम सभी को अपनों में लड़ाने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रही है. शीर्ष नेताओं ने कहा कि हमारी मांगे है की वर्गीकरण और क्रिमी लायर पर तुरंत रोक लगाया जाय, आरक्षण को 9वीं सूची में डाला जाय, आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाये.

संपूर्ण भारत बंदी के आवाहन पर शहर के सबसे व्यस्ततम चौक शहीद चौक पर प्रदर्शनकारियों ने बेट- बॉल खेलकर यह जताने का प्रयास किया कि कटिहार में बंदी पूरी तरह से सफल रही है. आवागमन पूरी तरह से ठप है. जिस कारण से सबसे व्यस्ततम चौक एक मैदान सा बन गया है. जहां क्रिकेट खेला जा सकता है. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने क्रिकेट खेल कर इस बंदी को कुछ अलग अंदाज में बयां करने की कोशिश भी की.

खुले हुए दुकानों को कराया गया बंद

बंदी को सफल बनाने में संगठन के कई नेता व कार्यकर्ता टुकड़ियों में बटकर हाथों में नीला झंडा लिए हुए खुले हुए दुकानों को बंद कराने में भी लगे रहे. इस प्रदर्शन में महिलाओं ने भी अपनी पूरी भागीदारी निभायी. हालांकि सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से दुकानदारों को अपनी दुकान प्रतिष्ठानों को बंद करने का आग्रह किया. जिनके बाद दुकानदारों ने भी अपनी दुकान बंद कर सहयोग किया. हालांकि यह बंदी ज्यादा देर तक नहीं रही. शहर के शहीद चौक के आसपास के दुकान तो पूरी तरह से बंद रही. लेकिन शहर के अन्य जगहों की दुकान व बाजार खुले हुए रहे. कटिहार शहर में संपूर्ण भारत बंदी का मिला-जुला असर रहा. इसके अलावा शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी आने जाने वाली ऑटो टोटो के सभी परिचालन जरूर अवरुद्ध रहे.

राजद नेताओं ने भी इस बंदी में निभायी अपनी भागीदारी

संपूर्ण भारत बंदी के आवाहन पर राजद नेताओं ने भी इस बंदी में अपनी भागीदारी निभायी. राजद के जिला अध्यक्ष इशरत प्रवीण के साथ कई राजद नेता शहर के शहीद चौक पर शहीद चौक से सदर अस्पताल जाने वाली सड़क के आवागमन को बाधित कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को गलत ठहराया. राजद नेताओं ने कहा कि आरक्षण को समाप्त करने की यह साजिश है. इससे देश का संविधान खतरे में पड़ जायेगा. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, युवा नेता राजेश यादव उर्फ लाखो यादव, मनोहर यादव, राजेश यादव, जाहिद के अलावा कई राजद के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ऑटो टोटो नहीं चलने से रहगिरों को हुई परेशानी

शहर के शहीद चौक तथा मिरचाईबाड़ी में प्रदर्शनकारियों का प्रदर्शन होने के कारण शहर के शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी की तरफ ऑटो व टोटो का परिचालन पूरी तरह से बाधित रहा. जिस कारण से खासकर के रहागीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्री तथा शहीद चौक से मिरचाईबाड़ी आने जाने वाली लोगों को वाहन नहीं मिलने से अच्छा खासा परेशान होना पड़ा. अपने काम के लिए निकले लोग भी इस प्रदर्शन का शिकार हुए. जिस कारण से ओवर ब्रिज पर गाड़ियों की लंबी कतार भी लग गयी. हालांकि दोपहर के दो बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई.

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

प्रदर्शन के दौरान कोई घटना न घटे. इसको लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के भी पूरी पुख्ता इंतजाम रहे. शहर के शहीद चौक पर पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाले रखा था. जहां एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी तथा सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह, नगर थाना में कैंपिंग किए हुए थे. हालांकि प्रदर्शन के दौरान शहर में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी. शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों ने जिला पदाधिकारी का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

कई प्रदर्शनकारियों ने समाहरणालय के निकट जिला पदाधिकारी की वाहन का भी घेराव कर लिया. जिस पर जिला पदाधिकारी सवार थे. प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन लेने के लिए जिला पदाधिकारी से कहा. जिसके बाद जिला पदाधिकारी ने मांगों का ज्ञापन एसडीओ को देने की बात कही. जिला पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आप सभी के मांगों को सरकार तक पहुंचाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें