अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करें- डिप्टी डायरेक्टर
अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करें- डिप्टी डायरेक्टर
डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने डाकघर का किया निरीक्षण कुरसेला डीओपी मुख्यालय नई दिल्ली के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सोरेन गुप्ता ने शुक्रवार को अयोध्यागंज बाजार स्थित डाकघर का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री का एसप्रेशेन डिस्टिक प्रोग्राम के तहत निरीक्षण का कार्य किया. विभाग के वरीय पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा जाता है. निरीक्षण कार्य में यह देखना है कि आमलोगों के अपेक्षा पर डाक घर की व्यवस्था कितना कार्य कर रही है. उन्होंने डाक घर के संचालन व्यवस्था से खुद को संतुष्ट बताया. डायरेक्टर जनरल गुप्ता ने बताया कि डाक घर के साफ सफाई से वह संतुष्ट हुई. उन्होंने कहा कि कन्या समृद्धि योजना का अधिक खाता खुला है. यह अच्छी बात है. डाकघर में महिलाएं बच्चों के साथ आकर खाता खुलवा रही हैं. डाक घर के कर्मी तत्परता से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि निरीक्षण में किसी तरह की कमियां नहीं पायी गयी. डाकघर का प्रयास होना चाहिए कि वह ग्राहकों को बेहतर सर्विस प्रदान करें. मौके पर डाकघर के अधिकारी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है