24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक के अनुरूप बाढ़ प्रभावित लोगों राहत उपलब्ध करायें : डीएम

जिला समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश

कटिहार. सभागार में समाहरणालय स्थित एनआइसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम इस क्रमवार विभिन्न विभाग यथा आपदा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, अल्पसंख्यक, आइसीडीएस, पशुपालन, पीएचईडी, योजना एवं विकास विभाग, मत्स्य, सहकारिता, जिला आपूर्ति, जिला पंचायती राज, उद्योग, पशुपालन, खेल, कृषि, नीति आयोग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी से संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में आपदा अंतर्गत लगातार गंगा नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने के कारण गंगा नदी के किनारे वाले प्रखंड यथा कुरसेला, बरारी, मनिहारी एवं अमदाबाद को आपदा विभाग के एसओपी के नियमानुसार मूलभूत सुविधाएं एवं अन्य कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. जिसमें बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराना, मेडिकल सुविधा उपलब्ध सुनिश्चित कराने, सामुदायिक किचेन की अद्यतन स्थिति, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नाव का परिचालन सुनिश्चित कराने, नदियों का बांध पर लगातार पैनी नजर रखना एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्कील डेवलपमेंट के लिए विभिन्न चयनित प्रोजेक्ट के अनुसार स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, विभिन्न प्रखंडों में उच्च विद्यालय भवन का निर्माण सहित अन्य स्टील डेवलपमेंट संस्थान का भवन निर्माण के अलावा पशुपालन विभाग के प्रखंड स्तर पर भवन निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण, पंचायत सरकार भवन निर्माण, सहकारिता से संबंधित टास्क फोर्स का बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में लक्ष्य के सापेक्ष में धान खरीद का अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने, चिह्नित प्रखंड में पावर सब-स्टेशन के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण कर चिन्हित कराने, नीति आयोग एवं अन्य संबंधित विभागों अंतर्गत संबंधित योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए के अतिरिक्त अन्य जिला स्तरीय समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें