आपदा की घड़ी में जनसहयोग जरूरी : डीएम

डीएम ने भारी बारिश के बीच मनिहारी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:45 PM

मनिहारी. डीएम मनेश कुमार मीना गुरुवार को भारी बारिश के बीच मनिहारी पहुंचे. डीएम बघार पंचायत के मैदनीपुर पहुंचे. वहां बाढ़ का निरीक्षण किये. बाढ़ पीडितों से मिले. डीएम मैदनीपुर में बाढ़ पीडितों के लिए संचालित हो रहे सामुदायिक किचन का निरीक्षण किये. इस दौरान डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बाढ़ पीड़ितों ने डीएम से सामुदायिक किचन की संख्या बढ़ाने की मांग की. इसके अलावा भी जनप्रतिनिधि व युवाओं ने डीएम से मिलकर बाढ़ पीड़ितों को ओर सहायता देने की मांग किया. डीएम मनेश कुमार मीना ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर में वृद्धि हुआ था. लेकिन कल से जलस्तर में कुछ कमी आ रहा है. जहां- जहां पानी था. वहां अभी भी पानी भरा हुआ है. डीएम ने बताया कि पूरे जिला में दस हजार से अधिक पाॅलीथिन का वितरण किया गया है. पूरे जिला में 58 सामुदायिक किचन चलाये जा रहे है. ओर जरूरत पड़ने पर किचन चलाया जायेगा. आज जो शिकायत मिली है. संबंधित विभाग की ओर से निदान किया जायेगा. सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ प्रशासन तत्परता से काम कर रहा है. डीएम ने कहा कि सभी से सहयोग की अपील करते है. इस आपदा के समय सभी के जनसहयोग से अच्छा काम करेंगे. मौके पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, एसडीपीओ मनोज कुमार, सीओ निहारिका, बीडीओ सनत कुमार, नीमा मुखिया रामजी यादव, बघार मुखिया पिंटू यादव, युवा समाजसेवी शोहराब उरू शेरू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version