जनवितरण विक्रेताओं ने बैठक कर अनुमंडल कमेटी का किया गठन

जनवितरण विक्रेताओं ने बैठक कर अनुमंडल कमेटी का किया गठन

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 6:29 PM

– अनुमंडल स्तरीय डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी चुने गये प्रतिनिधि, बलिया बेलौन सालमारी ढोलमारा स्थित पेट्रोल पंप पर बारसोई अनुमंडल के कदवा, आजमनगर, बारसोई एवं बलरामपुर प्रखंड के जविप्र दुकानदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित की गयी. इस अवसर पर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला संयोजक अशोक कुमार केशरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. जहां अशोक कुमार केशरी को बारसोई अनुमंडल स्तरीय डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से एक स्वर में चयन किया गया है. उपाध्यक्ष पद पर बलरामपुर के जविप्र दुकानदार सकलैन हैदर, सचिव पद पर कदवा के फरमान आलम, उप सचिव पद के लिए जगदीश प्रसाद यादव का चयन किया गया है. कमेटी गठन में प्रस्तावक रहे नाजिम बलिया बेलौन, अलाउद्दीन आजमनगर, बारसोई संजय कुमार बोसाक, बलरामपुर प्रखंड से मेघराज भगत, आजमनगर से प्रमोद कुमार भगत, हरदेव सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. नव चयनित अनुमंडल अध्यक्ष अशोक केशरी ने कहा राशन डीलर पर जो आपूर्ति विभाग से आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित की गयी है. बिहार सरकार आपूर्ति विभाग 58 वर्ष आयु सीमा को निरस्त करते हुए 2013 से पूर्व जो नियम निर्धारित था. उसे लागू करने का मुद्दा उठाया. किसी भी उम्र में कार्यरत विक्रेता की मौत होती है तो उस परिवार को एक माह के अंदर अनुकंपा के आधार पर अनुज्ञप्ति प्रदान करने की मांग की है. ताकि उसका परिवार किसी का मोहताज नहीं रहे. साथ हीं बैठक में चर्चा हुई कि बिहार राज्य अंतर्गत कार्यरत 65 प्रतिशत जविप्र विक्रेता जो 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं. उनके नॉमिनी को भी अनुज्ञप्ति ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version