जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा पीओ पर लगाया मनमानी का आरोप
कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायत समिति की हुई बैठक
मनसाही. प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित मनरेगा भवन में शनिवार को कार्यक्रम पदाधिकारी के नेतृत्व में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सुनिश्चित की गयी. मनसाही परिक्षेत्र के सभी मुखिया एवं समिति ने बैठक में भाग लिया साथ ही मनरेगा के मेट भी उपस्थित हुए इस दौरान बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर यादव ने मनरेगा पीओ पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार को मनरेगा के तहत हर छोटे-बड़े विभिन्न तरह के होने वाले काम पर 30 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाया. साथ ही अन्य पंचायत के मुखिया ने भी मनरेगा के पीओ पदाधिकारी को कार्य में लापरवाही की भी बातें कही. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मनरेगा के सभी काम फाइनल हो जाता है, तो अंतिम समय में हम सभी मुखिया से रिपोर्ट पर साइन करता है. जबकि मुखिया को योजना के बारे में अंत समय तक पता ही नहीं रहता है. ऐसी लापरवाही को लेकर मनसाही पीओ को जनप्रतिनिधियों ने फटकार लगाया साथ ही कार्य समिति की बैठक का पत्र जारी में समिति एवं मुखिया का जिक्र किया गया है. जबकि प्रखंड प्रमुख का किसी प्रकार का जिक्र नहीं है. इसको लेकर भी प्रखंड प्रमुख सुषमा कुमारी ने पीओ पर मनमानी का आरोप लगाया है. इस दौरान बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मुखिया शंकर यादव, अवधेश प्रसाद यादव, बबलू सोरेन, दीप नारायण पासवान, मुखिया प्रतिनिधि ताजामुल हक, समिति फुलेश्वर उरांव, रतन यादव,भाजपा नेता छोटू कुमार गोस्वामी सहित मनरेगा के दर्जनों मेट उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है